सड़क बनी गंदे पानी की झील! शिवसेना नेता की पहल से मिली राहत
Nashik News: प्रभाग क्रमांक 31 के वासनगर क्षेत्र में नागेश्वर महादेव मंदिर के पास का चैंबर पिछले कुछ दिनों से फटा हुआ था। इसके कारण बड़ी मात्रा में गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था। इस सांडपानी (गंदे पानी) से पूरे इलाके में तीव्र दुर्गंध फैल गई थी। सड़कों पर जमा पानी और कीचड़ के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। छोटे बच्चों, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया था।
इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगा था। पिछले दो से तीन दिनों से यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिससे नागरिकों में नाराज़गी बढ़ गई थी।
आख़िरकार शनिवार की रात शिवसेना (ठाकरे गुट) के स्थानीय कार्यकर्ता बंडू दलवी ने पहल करते हुए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया। उनकी मौजूदगी में कर्मचारियों ने आधी रात तक चैंबर की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर पूरा किया।
यह भी पढ़ें- तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवात ‘शक्ति’, महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलर्ट जारी, जानें कहां कितना खतरा
इसके परिणामस्वरूप गंदे पानी का प्रवाह बंद हो गया और क्षेत्र स्वच्छ हो गया। इस तरह की समस्या दोबारा न हो, इसके लिए नागरिकों ने नगर निगम से नियमित सफाई और रखरखाव करने की मांग की।