दिनदहाड़े युवक पर धारदार हथियार से हमला, बाइक सवार दो हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
Nashik News: पंचवटी के गजानन चौक स्थित कोमटी गली में सोमवार 13 अक्टूबर दोपहर दिनदहाड़े एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. अच्छी बात यह रही कि कुछ नागरिकों ने हस्तक्षेप किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, और कुछ नागरिकों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया है.
सोमवार को दोपहर के समय एक युवक भागता हुआ गजानन चौक कोमटी गली में आया. दो संदिग्ध बाइक सवार उसका पीछा करते हुए आए. पीछा करने के दौरान उन्होंने सड़क से गुजर रही 2 लड़कियों को टक्कर मारी और एक स्कूल वैन से भी टकरा गए. भाग रहे युवक को बीच रास्ते में ही पकड़ लिया गया, जिसके बाद बाइक से उतरे एक संदिग्ध हमलावर ने धारदार हथियार से युवक के पेट पर वार किया.
इस घटना को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. कुछ साहसी नागरिकों ने तुरंत हमलावरों को डांटा और रोका. नागरिकों के हस्तक्षेप के बाद, हमलावर संदिग्धों ने बाइक पर बैठकर गाली-गलौज करते हुए गुरुद्वारा की ओर जाने वाले रास्ते से फरार हो गए. परिसर में यह चर्चा हो रही थी कि यदि नागरिकों ने सही समय पर हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
यह भी पढ़ें- जहां गठबंधन नहीं, वहां मैत्रीपूर्ण लड़ाई लड़ेगी बीजेपी, CM फडणवीस ने नागपुर से फूंका चुनावी बिगुल
घटना की सूचना मिलते ही पंचवटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. हमलावर फरार होने के कारण पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर दोनों हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.