File Photo
नासिक: 2027 में सिंहस्थ कुंभ मेला (Simhastha Kumbh Mela) होने वाला है, जिसे ध्यान में रखते हुए भक्तों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। नासिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) साधु ग्राम के लिए 354 एकड़ जगह संपादित करने वाली है। इसके लिए 4,127 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नासिक महानगरपालिका ने एक प्रस्ताव (Proposal) बनाया है, जिसे जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
नासिक सिंहस्थ कुंभ मेला के लिए लाखों साधु-भक्त नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आते हैं। नासिक में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने की जिम्मेदारी महानगरपालिका की है। महानगरपालिका को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निधि प्राप्त होती है। निधि के लिए महानगरपालिका को प्रस्ताव बनाकर पेश करना पड़ता है। साथ ही सिंहस्थ कुंभ मेला में सर्वाधिक महत्वपूर्ण समस्या जगह के भूसंपादन की है।
इसके पहले, नासिक महानगरपालिका ने साधु ग्राम के लिए 70 एकड़ जगह अधिग्रहीत की है। इसके अलावा 2026-27 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला के लिए 70 एकड़ जगह के अतिरिक्त 354 एकड़ जगह संपादित करने का नियोजन किया जा रहा है। इसके लिए 4, 127 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं, परंतु इतनी बड़ी रकम सरकार भूसंपादन के लिए नहीं देगी। इसलिए जगह मालिकों को टीडीआर के बदले में जगह देनी होगी। पिछले माह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिंहस्थ कुंभ मेला के लिए भूसंपादन करते समय जगह मालिकों को 4-5 टीडीआर देने के आदेश दिए गए हैं।
सीएससी कुंभ मेले की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मध्य प्रदेश के उज्जैन का दौरा करने वाला है। वहां के आयोजन में कुछ खामियां होंगी तो उसे नासिक में दुरुस्त किया जाएगा।