दुष्कर्म का मामला (डिजाइन फोटो)
Malegaon News: डोंगराले मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मालेगाव शहर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर की 13 वर्षीय मानसिक रूप से विकलांग नाबालिग लडकी के साथ एक 60 वर्षीय हैवान ने दुष्कर्म किया, जिससे नागरिकों में भारी आक्रोश फैल गया है.
आरोपी का नाम दीपक धनराज छाजेड है और वह चिकित्सा व्यवसायी होने की जानकारी सामने आई है. यह घटना मंगलवार 25 नवंबर दोपहर करीब 4 बजे घटी. संदिग्ध ने पीडीता को उसके घर के पीछे खेलते देखा और उसे अपनी दुपहिया वाहन पर अगवा कर लिया. सटाणा रोड स्थित वैद्य हॉस्पिटल के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसने पीड़िता पर यौन अत्याचार किया.
इस मामले में छावनी पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ न्यायाधीश ने 29 नवंबर तक पुलिस रिमांड सुनाई.
यह भी पढ़ें- रेयर अर्थ से रेलवे तक, मोदी सरकार ने खोला खजाना: Cabinet बैठक में 20 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
मामले की जाँच छावनी पुलिस के भगवान कोली कर रहे हैं. नाबालिग लड़कियों पर बढ़ते यौन अपराधों के कारण महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर जोर-शोर से उठने लगा है. डोंगराले कांड से शहर अभी उबरा भी नहीं था कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, जिससे प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बढता जा रहा है.