नांदेड़ मे एनसीपी नेता को पीटते आरोपी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar NCP leader jeevan Ghogre Patil Kidnapping: महाराष्ट्र के नांदेड शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नांदेड नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता जीवन घोगरे पाटिल का कथित तौर पर अपहरण कर बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है।
घटना नांदेड शहर की बताई जा रही है, जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जीवन घोगरे पाटिल को उनकी कार से जबरन बाहर निकालकर एक अन्य वाहन में बैठाया जा रहा है। फुटेज के सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
जीवन घोगरे पाटिल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि अपहरण के बाद हमलावर उन्हें सुनसान जगह पर ले गए, जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने की धमकी भी दी गई। पाटिल का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वे राजनीति में सक्रिय रहे तो उनका भी वही हश्र होगा, जो बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख का हुआ था।
मारपीट के बाद आरोपियों ने उन्हें एक गांव के पास छोड़ दिया। घायल अवस्था में किसी तरह जीवन घोगरे पाटिल नजदीकी पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
नांदेड ग्रामीण पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि, पुलिस के अनुसार वाहन से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
इस मामले को और गंभीर बनाते हुए पाटिल ने अपनी शिकायत में एक पूर्व विधायक और एक मौजूदा विधायक का नाम भी शामिल किया है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स समेत अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद नांदेड समेत पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र की राजनीति में हड़कंप मच गया है। विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।