भाजपा नेता अशोक चव्हाण (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ashok Chavan Ticket Allegation: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के बीच नांदेड़ के पूर्व पार्षद भानुषी रावत ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया। चव्हाण ने इसे पूरी तरह खारिज किया और आरोपों को निराधार बताया।
नांदेड़ शहर के भानुषी रावत ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने धनवान उम्मीदवारों को टिकट देने के लिए 50 लाख रुपये लिए। रावत ने कहा कि पार्टी ने पैसे के बदले टिकट देकर अपने मेहनती और वफादार कार्यकर्ताओं की बलि दी है।
रावत ने दावा किया कि वर्षों तक पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए वार्ड नंबर 16 से भाजपा टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने आखिरी समय में नामांकन रद्द कर दिया।
अशोक चव्हाण ने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “मैंने किसी से पैसे नहीं मांगे हैं। मेरा सामाजिक और राजनीतिक जीवन 50 सालों से है और मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया।” चव्हाण ने पत्रकारों से कहा कि ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं। भानुषी रावत वर्ष 1980 से चव्हाण के राजनीतिक सहयोगी रहे हैं और उन्हें उनके कट्टर समर्थक के रूप में जाना जाता है। इस कारण यह आरोप राजनीतिक और चुनावी चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें:- भाजपा उम्मीदवार को समर्थकों ने बनाया ‘बंदी’, नामांकन वापसी को लेकर नागपुर में हाई-वोल्टेज ड्रामा
नांदेड़ महानगरपालिका समेत महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा। मतगणना अगले दिन यानी 16 जनवरी को की जाएगी। चुनाव के इस चरण में उम्मीदवार चयन को लेकर उत्पन्न असंतोष और आरोप-प्रत्यारोप चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।