
नांदेड में कांग्रेस प्रत्याशी सारिका भालेराव के पति शिवाजी भालेराव पर हमला (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nanded Congress Leader Attack: महाराष्ट्र के नांदेड़ में नगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक दो दिन पहले चुनावी हिंसा ने शहर को दहला दिया है। वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस की आधिकारिक उम्मीदवार सारिका भालेराव के पति शिवाजी भालेराव पर छह हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर के बाहर ही जानलेवा हमला कर दिया।
घटना बुधवार की है, जब शिवाजी भालेराव वार्ड संख्या 1 स्थित अपने निवास के बाहर बैठे हुए थे। नांदेड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह नकाबपोश हमलावर वहां पहुंचे। हमलावरों के पास धारदार हथियार थे, जिनसे उन्होंने शिवाजी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के स्थानीय निवासी और समर्थक तुरंत शिवाजी की मदद के लिए दौड़े। लोगों की भीड़ को अपनी ओर आता देख हमलावर घबरा गए और अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में शिवाजी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वे उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें:- BMC चुनाव में ‘पाडू’ मशीन पर मचा बवाल: राज ठाकरे ने उठाए सवाल, कमिश्नर ने दी सफाई; जानें क्या है यह?
शिवाजी की पत्नी सारिका भालेराव 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं। चुनाव से ऐन पहले हुए इस हमले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
इस हमले के बाद कांग्रेस खेमे में भारी आक्रोश है। नांदेड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद रविंद्र चव्हाण ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और भालेराव परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि चुनाव में हार के डर से विरोधियों ने इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दिया है।






