नांदेड़ में मिले 4 शव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nanded News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। नांदेड़ जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों के दो शव घर पर तो दो शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। पुलिस ने मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी है। नांदेड़ पुलिस की शुरुआती जांच में इस मामले को आत्महत्या से जुड़ा माना जा रहा है।
मृतकों में किसान और उसकी पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के दो बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर पाए गए, जबकि माता-पिता के शव घर में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चों ने कथित तौर पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की, हालांकि पुलिस अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि यह दुर्घटना थी या जानबूझकर उठाया गया कदम।
यह घटना मुदखेड तालुका के जवाला मुरार गांव की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने घर के अंदर देखा तो वहां रमेश सोनाजी लखे (51 वर्षीय) और उनकी पत्नी राधाबाई लखे (45 वर्षीय) खाट पर मृत पड़े थे। दोनों के शव एक साथ थे।
यह भी पढ़ें – BMC चुनाव में शिंदे के स्टार प्रचारक बने गोविंदा, शिवसेना ने जारी की 40 धुरंधरों की लिस्ट
इसके बाद बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। परिवार के दोनों बेटों में 25 साल के उमेश और 23 साल के बजरंग शामिल थे, जिनके शव पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किए। पुलिस का मानना है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
वहीं, माता-पिता द्वारा घर में फांसी लगाने के मामले की भी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है और पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।