प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर. काम दिलाने के बहाने मध्य प्रदेश की एक युवती को नागपुर बुलाया गया। उसे वाड़ी परिसर में एक मकान में 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। ट्रेनिंग के नाम पर पैसे भी लिए गए। किसी तरह पीड़िता ने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया और महिलाओं के चंगुल से छूटकारा मिला। पुलिस ने खंडवा, मध्य प्रदेश निवासी निकिता नानकराम ऐकले (21) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सोनबानगर निवासी पूनम राजभान तिवारी, आमगांव गोंदिया निवासी अश्विनी रवि शेंदरे और बालाघाट निवासी संजना रामकृष्ण ठाकरे का समावेश हैं।
निकिता शिक्षण ले रही है। आकाश नामक दोस्त के माध्यम से निकिता की पहचान अश्विनी से हुई थी। अश्विनी ने उसे बताया कि वह ट्रू लीड जनरेशन मार्केटिंग प्रा. लि. कंपनी में काम करती है। वहां उसे अच्छे पैसे मिलते है और स्टाफ की जरूरत है। 31 जुलाई को निकिता नागपुर पहुंच गई। अश्विनी उसे सोनबानगर स्थित कार्यालय में ले गई। वहां उसे संजना और पूनम से मिलवाया गया। तीनों ने एक रूम में उसके रहने का इंतजाम किया। उससे रूम रेंट के लिए 2,500 रुपये और ट्रेनिंग के लिए 20,000 रुपये लिए गए।
यह भी पढ़ें: नागपुर के रिक्शा चालक की बुटीबोरी में हत्या, लव ट्रायंगल में हुआ मर्डर, 2 गिरफ्तार
दूसरे दिन उसे मल्टीलेवल मार्केटिंग चेन की जानकारी दी गई। इसी तरह अन्य लोगों को जोड़ने पर तनख्वाह के साथ इंसेंटिव मिलने की जानकारी दी गई। निकिता ने मल्टिलेवल मार्केटिंग का काम करने से इनकार कर दिया। लेकिन तीनों ने कहा कि उसके पास कोई और विकल्प नहीं है। जबरन उसे रूम में बंधक बनाकर बाहर से ताला लगा दिया गया। केवल शाम के समय उसे 1 बार भोजन दिया जा रहा था। 3 दिनों तक निकिता कमरे में ही बंधक थी। 2 अगस्त को उसे फोन दिया गया और सारे फोन कॉल स्पीकर पर ही करने के लिए धमकाया गया। निकिता ने चुपके से भाई को लोकेशन भेज दिया।
यह भी पढ़ें: नागपुर में सनसनीखेज वारदात, चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी का काटा गला, खुद को भी किया जख्मी
शनिवार की शाम भाई उसे ढूंढते हुए सोनबानगर पहुंचा। रूम से उसे छुड़ाकर वाड़ी पुलिस थाने ले गया। पुलिस ने निकिता की शिकायत पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि कंपनी और कर्मचारियों द्वारा इसके पहले भी लोगों को बंधक बनाया गया है लेकिन प्रकरण थाने आने से पहले ही निपटा लिए गए। वाड़ी के थानेदार राजेश तटकरे ने बताया कि पुलिस तीनों महिलाओं का बयान दर्ज करने वाली है। मल्टिलेवल मार्केटिंग का यह तरीका पहली बार देखने को मिला है।