शीतसत्र व्यवस्थाओं का योजनाबद्ध क्रियान्वयन करें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur City: शीतकालीन सत्र के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने सभी स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की और व्यवस्थाओं के योजनाबद्ध और सख्त क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने खान-पान उपलब्ध कराते समय खाद्य पदार्थों का उचित नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुंबई में मानसून सत्र के दौरान विधायक संजय गायकवाड़ ने विधायक निवास में घटिया खाना परोसे जाने पर एक कैंटीन कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इससे खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। साथ ही, विधायक गायकवाड़ की आलोचना भी हुई थी। शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विभागीय कार्यालय में बैठक हुई।
इसमें जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा की सह आयुक्त वसुमना पंत, पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, ट्रैफिक डीसीपी लोहित मतानी, तेजूसिंह पवार, लक्ष्मीकांत राउलकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सत्र में आने वाले मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आवश्यक आवास और वाहन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। बिदरी ने सुझाव दिया कि इन दोनों व्यवस्थाओं की योजना सावधानीपूर्वक बनाई जाए और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए।
ये भी पढ़े: राजुरा और गडचांदूर के लिए 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी, विधायक भोंगले के प्रयास
बैठक में केवल पत्रकारों के लिए सुयोग में आवास और सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के अधिकारियों के लिए वनमती में आवास उपलब्ध कराने को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता, जलापूर्ति एवं अग्निशमन व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के नागपुर निदेशक कार्यालय द्वारा तैयार की जाने वाली शीतकालीन सत्र संपर्क पुस्तिका आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई।