जलापूर्ति नहीं (फाइल फोटो)
Water Supply Cut in Nagpur: अमृत योजना के अंतर्गत पेंच-2 और पेंच-3 पर मुख्य जलवाहिनियों के इंटरकनेक्शन के कार्य किए जाने हैं। सिटी में सुचारु जलापूर्ति के लिए होने जा रहे इन कार्यों के लिए मनपा ने 19 अगस्त की सुबह 10 से लेकर 20 अगस्त की रात 10 बजे तक लगभग 36 घंटों के लिए 24 टंकियों की जलापूर्ति प्रभावित होने की जानकारी दी है।
गायत्रीनगर, प्रतापनगर, खामला, लक्ष्मीनगर ओल्ड, टाकली सीम, जयताला जीएसआर, त्रिमूर्तिनगर, रामनगर ईएसआर, रामनगर जीएसआर, सेमिनरी हिल्स ईएसआर, सेमिनरी हिल्स जीएसआर, दाभा, टेकड़ी वाड़ी, राइफल लाइन, सिविल लाइंस डीटी, आईबीएम डीटी, फुटाला लाइन, चिंचभवन, बोरियापुरा/खदान ईएसआर, सीताबर्डी किला 1 टंकी, सीताबर्डी किला 2 टंकी, गिट्टीखदान जीएसआर, लक्ष्मीनगर न्यू टंकी आदि।
1. नये अमृत फीडर के साथ पेंच-2 फीडर का 1200 बाय 900 मिमी इंटरकनेक्शन कार्य।
2. नये अमृत फीडर के साथ पेंच-3 फीडर का 1200 बाय 900 मिमी इंटरकनेक्शन कार्य।
मनपा ने दी जानकारी के अनुसार चूंकि पेंच चरण-2 और 3 की मुख्य जलवाहिनियों से ही टंकियों की मुख्य जलवाहिनियों को जोड़ा जाना है। ऐसे में टंकियों की जलापूर्ति तो खंडित रहेगी; साथ ही उनमें पानी नहीं होने के कारण यहां से किसी भी तरह से टैंकरों द्वारा जलापूर्ति संभव नहीं हो सकेगी। अत: पहले से ही पर्याप्त जल संग्रहण करने की अपील भी की गई है। आपूर्ति जल्द से जल्द पुन: प्रारंभ करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के सभी प्रयास भी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – पवार में पद तो शिंदे गुट में इंतजार! NCP में एंट्री को लेकर उत्साह, शिंदे से शिवसेना निराश
नागपुर के अंबाझरी पुलिस ने गोकुलपेठ परिसर में स्थित सैफरॉन कैफे में छापा मारकर हुक्का पार्लर का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कैफे के 4 संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में हिलटॉप निवासी अभिलाष गौतम भावे (33), शांतिनगर निवासी रोहित नरेश सिंह ठाकुर (25), रजा अनवर शेख (22) और हंसापुरी निवासी फैजान रफीक शेख (23) का समावेश है।
शनिवार रात 2 बजे के दौरान पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली कि सैफरॉन कैफे में हुक्का चल रहा है। नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। खबर के आधार पर पुलिस ने कैफे में छापा मारा। यहां ग्राहक हुक्का पीते दिखाई दिए। पुलिस ने हुक्का पॉट और तंबाकूजन्य फ्लेवर जब्त कर संचालकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।