ये वीडियो देख हमारे पूर्वज मसालेदार चटनी में रो रहे...कांटे-छुरी से समोसा खाने का 'शिष्टाचार' वायरल
Nagpur Viral Video: समोसे की खासियत ही यही है कि इसे खाने के लिए सिर्फ एक हाथ चाहिए होता है। हां, साथ में स्वाद के मुताबिक हरी या लाल चटनी मिल जाए तो बात ही अलग है। वहीं अगर आप छोला-समोसा खा रहे हैं, तो वहां पर चम्मच की सख्त जरूरत होती है। लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें खाने का तरीका सिखाने वाले एक टीचर ने बच्चों को कांटे और छुरी से समोसा खाना सिखाया है।
ऐसे में वीडियो देखते ही देसी लोगों को ठेस पहुंच गई है और वह समोसे को इस तरह खाने को लेकर कमेंट सेक्शन में भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। जाहिर सी बात है, लोगों को समोसे को काटकर कांटे के चम्मच से खाने का तरीका थोड़ा अखर रहा है। क्योंकि वे हमेशा से ही समोसे को हाथ में लेकर चटनी में डुबोकर खाना पसंद करते थे। खैर, अब जब वीडियो वायरल हो गई है, तो आइए देखते हैं।
प्लेट में पड़े मासूम से समोसे को कोच पहले छुरी से काटता है। फिर जब समोसे का एक टुकड़ा उससे अलग हो जाता है, तब वह उसे खाने का एक अनोखा तरीका बताता है। काटे गए हिस्से को बीच से पकड़ने के बजाय कोच उसे थोड़ा पीछे से कांटे वाले चम्मच में फंसाता है और मुंह में डालने का तरीका समझाता है। इसके बाद वह सांभर भी लेता है। हालांकि, सांभर और समोसे का कॉम्बिनेशन वीडियो में साफ नहीं हो पाता।
लेकिन जो भी समोसे को इस तरह खाने की यह वीडियो देखता है, वह इंप्रेस होने के बजाय अलग ही रिएक्शन देने लगता है। क्योंकि ज्यादातर लोगों के लिए यह बेहद अजीब बात है। समोसा खाने की टेक्निक बताने वाले सर नागपुर में शिष्टाचार (Etiquette) कोच हैं, जो लोगों को खाने-पीने का सही तरीका सिखाते हैं।
📹 ‘My Ancestors Are Crying in Spicy Chutney’: Samosa Eating ‘Etiquette’ Goes Viral The real rules: dip, crunch, repeat – with chai always closeby. Would you pay an ‘expert’ to learn how to eat a samosa? pic.twitter.com/gZGk2yPgoN — RT_India (@RT_India_news) October 15, 2025
Instagram से लेकर X तक पर @westernwingsspokenenglish के हैंडल से डाली गई यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। अब तक इंस्टाग्राम पर इसे करीब साढ़े 8 लाख व्यूज और 51 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। समोसा खाने का ढंग सिखाने वाले कोच अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इंटरनेट की जनता को यह चीज कुछ खास पसंद नहीं आई है।
X पर इस वीडियो को @JeetN25 नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा— “समोसा खाने का शिष्टाचार।” इस वीडियो को साढ़े 3 लाख व्यूज, 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिले हैं। जबकि पोस्ट का कमेंट सेक्शन तो लोगों ने मीम अड्डा ही बना दिया है।
एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता’ वाला मीम टेम्पलेट डालते हुए लिखा— “मुझे क्या, मैं तो हाथ से खाती हूं।” इस मीम में यूजर ने भारतीय लोगों का रिएक्शन ‘चंपक चाचा’ के टेम्पलेट से दिखाया है, जिसमें वो कहते हैं— “निकल।” एक यूजर ने तो समोसे को कांटे-छुरी से खाने को गुनाह तक बता दिया है। फिल्म के सीन का मीम टेम्पलेट डालते हुए यूजर ने यह मीम अपलोड किया है।
यह भी पढ़ें- BJP को बिहार में जीत दिलाएंगे महाराष्ट्र के ‘महारथी’! पार्टी ने इन नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
लोगों को ऐसी चीजों में जहां भी अपना ह्यूमर दिखाने का मौका मिलता है, वे खुलकर कमेंट करते हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं होता तो सबके सामने हाथ से उठाकर खा लेता।” दूसरे यूजर ने कहा, “समोसा को चाकू-कांटे से काटने में इतना टाइम लगता है कि तब तक मैं चटनी के साथ तीन खा चुका हूं।”