चर्चित चोर इरफान गिरफ्तार (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Crime Branch: क्राइम ब्रांच यूनिट-5 की टीम को चर्चित चोर इरफान और उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों ने 8 वाहन चोरी और 1 सेंधमारी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। चोरी किए गए वाहन आरोपी भंडारा और हिंगनघाट में लोगों के पास गिरवी रखकर अय्याशी करते थे।
पकड़े गए आरोपियों में धनगवलीनगर, राजापेठ हुड़केश्वर निवासी इरफान हमीद शेख (23) और सेंट्रल वार्ड, हिंगनघाट निवासी शेख सोहेल उर्फ लाला जाबिर शेख (21) का समावेश है। विगत 20 जून को गरोबा मैदान परिसर में रहने वाले दामोदर वंजारी (63) की मोपेड उनके घर के सामने से चोरी हुई थी। पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी।
यूनिट-5 की टीम को जानकारी मिली कि इरफान पिछले कई महीनों से वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय है। खबर के आधार पर पुलिस ने इरफान को ढूंढा। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उपरोक्त वाहन चोरी करने की कबूली दी। अपने दोस्त सोहेल के साथ और भी वारदातों को अंजाम देने की जानकारी दी। पुलिस ने सोहेल को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों ने हुड़केश्वर से 2, लकड़गंज से 1, सक्करदरा, धंतोली, नंदनवन और भंडारा से भी वाहन चोरी करने की कबूली दी।
इसके अलावा हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में एक मकान में भी सेंध लगाने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से 8 वाहन, 3 गैस सिलेंडर, टैब और मोबाइल सहित 1.97 लाख रुपये का माल जब्त किया। आरोपी चोरी किए गए वाहन भंडारा और हिंगनघाट में अपने परिचित लोगों के पास गिरवी रखकर नशा और अय्याशी करते थे। इंस्पेक्टर संदीप बुवा और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें – Nagpur News: सक्करदरा रजिस्ट्री कार्यालय में भी ‘खेला’, आयकर विभाग ने पकड़ा 520 करोड़ का मामला
गिट्टीखदान पुलिस ने भी एक दूकान में हुई चोरी के मामले में 2 सेंधमारों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में बड़ा ताजबाग निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ नाबालिग साजिद शेख (20) और अमरनगर, हिंगना रोड निवासी मन अशोक चौरे (19) का समावेश है। अरशद लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय है।
विगत 5 अगस्त को गोरेवाड़ा के एकतानगर में एक मेडिकल स्टोर में हुई चोरी के मामले में गिट्टीखदान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दुकान से नकद उड़ाने की कबूली दी। इसके अलावा केटीनगर परिसर में 1 वाहन चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस ने उनसे 25,350 रुपये का माल जब्त किया है। इंस्पेक्टर कैलाश देशमाने और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।