File Photo
नागपुर. आरटीएम नागपुर विवि द्वारा 8 जून से ग्रीष्म सत्र की परीक्षाएं ली जाएगी. परीक्षा तीन सत्रों में होगी. जिन छात्रों ने 2020 में स्नातक में प्रवेश लिया था, उन छात्रों के लिए यह फाइनल एग्जाम होगी. यानी इन छात्रों के पांच सेमेस्टर ऑनलाइन में ही निकल गये. जबकि इस बार डेढ़ घंटे की बहु प्रश्न पद्धति से परीक्षा देना पड़ेगा. इन वर्षों में छात्रों ने तीन घंटे की लिखित परीक्षा ही नहीं दी.
विवि द्वारा इस बार भले ही ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जा रही है लेकिन पैटर्न ऑनलाइन जैसा ही है. परीक्षा तीन सत्रों में ली जाएगी. पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. दूसरा सत्र दोपहर 12 और तीसरा सत्र दोपहर 3.30 से होगा. छात्रों के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
छात्रों को परीक्षा से 15 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. जबकि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट देरी से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा होम सेंटर में ली जा रही है. पहले दिन लगभग सभी स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी. पूरे दो वर्ष बाद होने जा रही परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह है लेकिन भीषण गर्मी होने से छात्रों की परेशानी भी बढ़ेगी.