प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Extortion Case: दक्षिण नागपुर के चर्चित गैंगस्टर आबू ने जेल से बाहर आने के बाद फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आबू की गैंग परिसर के लोगों से हफ्ता वसूली कर रही है। एक बार संचालक से गैंग ने हफ्ता मांगा। पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से व्यापारी दहशत में हैं। यह घटना सक्करदरा थानांतर्गत दिघोरी चौक परिसर में हुई। पुलिस ने आबू गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिघोरी चौक पर बीयर बार चलाने वाले गौरव तलमले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आरोपियों में नागपुर शहर के बड़ा ताजबाग निवासी आबू उर्फ फिरोज खान, अब्दुल सत्तार अब्दुल सुभान (43), परवेज मिर्जा उर्फ भुरु मेहताब बेग (30), अब्दुल गफ्फार सुभान खान और अन्य का समावेश है। 30 दिसंबर को अब्दुल सत्तार बीयर बार में पहुंचा। उसने स्टाफ को धमकाया और बार चलने देने की एवज में गौरव से हफ्ता मांगा।
गौरव ने किसी तरह उसे चलता कर दिया लेकिन बाद में सत्तार अपने अन्य साथियों के साथ बार में पहुंचा सभी ने गौरव के साथ जमकर गालीगलौज की। ‘बार चलाना है तो आबू भाई को हर महीने 50,000 रुपये देने ही पड़ेंगे’ कहकर धमकाया। आरोपियों ने फोन पर गौरव की बात आबू से करवाई। आबू ने भी उन्हें धमकाया। इसके बाद आरोपियों ने बार मे जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें:- नागपुर का मौसम: सर्द हवाओं और कोहरे ने बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 5 दिनों का हाल
परेशान होकर गौरव ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर भुरु और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्या आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि इसके पहले भी आबू के खिलाफ हफ्ता वसूली, लोगों की संपत्ति पर कब्जा जमाने सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ मौका भी लगाया था। यह सशर्त जमानत पर बाहर आया है।