बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटता कलयुगी बेटा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Father Son Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। दो मिनट के इस वीडियो में एक लड़का अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि वहीं उसकी मां पास में बैठकर बेफिक्र होकर मेहंदी लगा रही है। यह घटना नागपुर के शांतिनगर इलाके में सामने आई है। इस वीडियो ने समाज में गुस्से की लहर फैला दी है और मानवीय मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
माता-पिता हमारे जीवन का आधार स्तंभ होते हैं। वे बचपन में अपने बच्चों के लिए अपना सब कुछ त्याग देते हैं, उनके सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन जब वही संतान बुढ़ापे में उन पर हाथ उठाती है, तो समाज की मानवता शर्मसार हो जाती है।
इस वीडियो में बेटा अपने बुजुर्ग पिता को थप्पड़ मार रहा है, उनके बाल खींच रहा है और कान पकड़कर उन्हें अपमानित कर रहा है। यह सब देखकर किसी का भी दिल टूट जाएगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर पुलिस तुरंत कार्रवाई शुरू कर देगी।
बाप हाथ जोड़ता रहा और बेटा थप्पड़ बरसाता रहा
वीडियो नागपुर का है
पीड़ित बाप ने बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाई
कलयुगी बेटा pic.twitter.com/wahl6E4zdq— Priya Sinha🇮🇳 (@iPriyaSinha) August 12, 2025
हालांकि, शांतिनगर इलाके में पहुंची पुलिस को एक चौंकाने वाली सच्चाई का सामना करना पड़ा। पिता ने डर या शायद पारिवारिक संबंधों के कारण शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। उसने पुलिस को बताया, “मुझे पीटा नहीं गया।”
दूसरी ओर, मां ने पूछा, “यह हमारा पारिवारिक मामला है, तुम्हें किसने बुलाया?” इसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई। बहरहाल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे के मार्गदर्शन में पुलिस लड़के को समझाने और उसे उसके किए का एहसास दिलाने में कामयाब रही।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो किसने और क्यों बनाया। कुछ लोगों का मानना है कि बच्चे को सबक सिखाने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। हालंकि पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया है, लेकिन चिंता यह है कि ऐसी घटनाएं समाज में नैतिकता को नष्ट कर रही हैं। ऐसी घटनाएं एक बार फिर परिवार में विश्वास और प्रेम के महत्व को उजागर कर रही हैं।