82 दिनों में 57 हजार घरों पर सोलर पैनल। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने पहले 100 दिनों में लाभार्थियों की संख्या 1.25 लाख तक पहुंचाने और कुल बिजली उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट करने का लक्ष्य महावितरण को दिया था, जिसे 18 दिन पहले 82 दिनों में पूर्ण कर लिया गया। यह जानकारी महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने दी।
उन्होंने बताया कि फडणवीस ने 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद 100 दिन मतलब 16 मार्च तक विविध विभागों के कार्यों का टारगेट निश्चित किया गया। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने वाले घरों की कुल संख्या 6 दिसंबर को 71,437 थी। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 283 मेगावाट थी।
टारगेट महज 60 दिनों में पूर्ण
100 दिनों के अभियान में घरों की संख्या 1.25 लाख और उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट करने का टारगेट रखा गया। 26 फरवरी तक लाभार्थी घरों की संख्या 1,28,470 और उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट हो गई। 82 दिनों में ही टारगेट पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जो मांगें थीं, उन्हें सौर कृषि पंप योजना के तहत 1.50 लाख से अधिक का टारगेट महज 60 दिनों में पूर्ण कर लिया गया था।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। योजना शुरू होने के बाद 5 दिसंबर तक राज्य में 71,437 घरों को लाभ हुआ था। उसके बाद 82 दिनों में 57,033 घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगाए गए। अब तक लाभार्थी परिवारों को कुल 800 करोड़ रुपयों का अनुदान उनके बैंक खातों में जमा किया जा चुका है।
राज्य भर में नागपुर जिला इस योजना में अव्वल रहा। नागपुर में लाभार्थियों की संख्या 21,027 हो गई है। उसके बाद पुणे, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, अमरावती, कोल्हापुर आदि शहरों का नंबर आता है। योजना के लाभार्थियों को 30 से 78 हजार रुपयों तक अनुदान दिया जाता है। महावितरण की ओर से ग्राहकों को नेट मीटर मुफ्त दिया जाता है।