एसआईटी की गिरफ्त में क्लर्क (डिजाइन फोटो)
Nagpur News: बोगस शालार्थ आईडी और शिक्षक घोटाले में एसआईटी ने 2 स्कूलों के लिपिकों (क्लर्क) को गिरफ्तार किया है। दोनों लिपिक सगे भाई हैं और बोगस शालार्थ आईडी के जरिए उन्होंने नियुक्ति पाई थी। प्रकरण में उनकी भूमिका सामने आने के बाद विशेष जांच दल (SIT) ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में प्रज्योति कोर्ट अपार्टमेंट, ओमकारनगर निवासी मंगेश केशव निनावे (35) और मनीषकुमार केशव निनावे (32) का समावेश है। मंगेश हुड़केश्वर की स्वर्गीय श्रावण वाटकर उच्च प्राथमिक शाला में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत है, जबकि मनीष नंदनवन की केशवनगर उच्च प्राथमिक शाला का कनिष्ठ लिपिक है। मार्च 2023 में मंगेश की नियुक्ति इस स्कूल में की गई, जबकि मनीष कुमार जुलाई 2019 से केशवनगर विद्यालय में कार्यरत है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को एसआईटी ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीलेश वाघमारे को गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने उसे पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। वाघमारे ने जांच अधिकारियों के समक्ष सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसके जरिए बोगस शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की जानकारी हाथ लग रही है। निनावे बंधुओं की बोगस नियुक्ति का पता चलते ही जांच दल ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
उनकी नियुक्तियां फर्जी होने के दस्तावेज मिले जिसके बाद एसआईटी ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अपनी नियुक्ति से लेकर अब तक दोनों आरोपी सरकारी खजाने से 41.49 लाख रुपये से ज्यादा का पेमेंट ले चुके हैं।
अब तक इस मामले में 3 विभागीय शिक्षा उपसंचालक, 3 शिक्षा अधिकारी, 4 लिपिक, 2 स्कूलों के मुख्याध्यापक, 2 शाला संचालक और 3 सहायक शिक्षकों समेत 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वाघमारे की जांच में और भी खुलासे होने बाकी हैं। उसके द्वारा कम से कम 125 बोगस शालार्थ आईडी जारी किए जाने की जानकारी सामने आई है। मसलन इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें – पवार में पद तो शिंदे गुट में इंतजार! NCP में एंट्री को लेकर उत्साह, शिंदे से शिवसेना निराश
नागपुर में डॉक्टर द्वारा एक शिक्षक से 5 करोड़ रुपये बतौर हफ्ता मांगने का मामला उजागर हुआ है। इस शिक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुणाल गायकवाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। गायकवाड़ ने डॉक्टर गोपाल भूतड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार भूतड़ा ने गायकवाड़ के कॉलेज के साथ विवाद होने की बात कही।
मामला दबाने की आड़ में भूतड़ा ने गायकवाड़ और उनके पदाधिकारियों से 5 करोड़ रुपये का हफ्ता मांगा। गायकवाड़ की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर भूतड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में भ्रम की स्थिति है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने बताया कि कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है लेकिन सच्चाई पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
डॉक्टर गोपाल भूतड़ा ने बताया कि संबंधित कॉलेज में चल रही अनियमितता को लेकर पुलिस थाने में शिकायत पहले ही दर्ज कराई थी। उस मामले की जांच चल रही है। यही कारण है कि मेरे खिलाफ संबंधित कॉलेज के पदाधिकारियों द्वारा हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कराया गया है। यह सब दबाव बनाने और मामला वापस लेने के लिए षड्यंत्र है।