पुणे में सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बजाजनगर थानांतर्गत स्पा सलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा. पुलिस ने सलून के एक संचालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़ा गया आरोपी रंजीत रमेश हलदार (41) बताया गया. वह मूलत: बंगाल के बारद्वान का रहने वाला है. वह माटे चौक से लक्ष्मीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर डिलाइट यूनीसेक्स सलून एंड स्पा चलाता है. इस सलून में मुंबई निवासी गोरंगा संतोष बिस्वास (45) भी आरोपी है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग को जानकारी मिली थी कि डिलाइट सलून में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जाता है. यहां स्पा के लिए महिलाओं को रखा गया है और उनसे ग्राहकों को फुसलाने को कहा जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पंटर ग्राहक तैयार कर सलून में भेजा. स्पा के बहाने उससे लड़की का सौदा किया गया.
पंटर ने तुरंत पुलिस दस्ते को जानकारी दी और छापा मारा गया. पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर 3 महिलाओं को अपने कब्जे में लिया जिसमें से 2 विवाहिता हैं. पैसों का प्रलोभन देकर उन्हें देह व्यवसाय में लाया गया था. सलून का पार्टनर गोरंग मुंबई में भी सलून चलाता है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी अलग-अलग शहरों में स्पा सलून की आड़ में सेक्स रैकेट चलाते हैं. दोनों के खिलाफ बजाजनगर थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस गोरंग की तलाश कर रही है.
डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग की इंस्पेक्टर नंदा मनगटे, एपीआई संतोष जाधव, हेड कांस्टेबल अनिल अंबाडे, राशिद शेख, भूषण झाड़े, लक्ष्मण चौरे, मनीष रामटेके, रीना जाऊरकर, सुधीर तिवारी और अश्विन मांगे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.