RPF अधिकारी व पकड़ा गया टिकट दलाल (फोटो नवभारत)
Action Against Railway Tticket Brokers in Nagpur: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने वर्ष 2025 में अब तक रेल अधिनियम के तहत रेल आरक्षित टिकटों की दलाली और कालाबाजारी करने वाले 63 टिकट दलालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में लगातार छापेमारी और जांच अभियान चल रहा है।
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या और आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ने के साथ ही टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में आरपीएफ ने ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ अभियान के तहत टिकट दलालों पर शिकंजा कसते हुए अब तक 54 मामले दर्ज किए।
अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध टिकट व्यापार से जुड़ी सामग्री भी जब्त की। इनमें कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि शामिल हैं। इसके अलावा भविष्य की यात्रा के लिए जारी और पुरानी यात्रा की कुल 14,74,381 रुपये मूल्य की रेल टिकटें भी जब्त की गईं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
नागपुर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं है बल्कि रेल आरक्षित टिकटों की दलाली रोकने और यात्रियों को सुरक्षित एवं पारदर्शी टिकट सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल है।
रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा टिकट केवल रेलवे काउंटर या अधिकृत एजेंट से ही खरीदें। अनधिकृत दलालों से टिकट खरीदने से यात्रियों को न केवल आर्थिक नुकसान हो सकता है बल्कि यात्रा के दौरान भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर यात्री नजदीकी RPF पोस्ट को तुरंत सूचित करें।