सावनेर में 10,000 करोड़ का होगा निवेश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sawner Fertilizer Pproject: सावनेर में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल उर्वरक (फर्टिलाइज़र) परियोजना स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मंगलवार को विधायक आशीष देशमुख के साथ गेल तथा एमआईडीसी के अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने खुर्सापार, जटामखोरा, जलालखेड़ा और सावली मोहतकर गांवों का दौरा कर परियोजना के लेआउट और योजनाओं का विस्तृत अध्ययन किया।
इस परियोजना को सावनेर में लाने के लिए विधायक देशमुख कई महीनों से लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने केंद्र सरकार के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कई बैठकें कीं। उनके विशेष प्रयासों के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। प्रस्तावित संयंत्र की उत्पादन क्षमता 1.27 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) होगी, जिसे भविष्य में बढ़ाने की योजना भी है।
17 जुलाई 2025 को हुई प्रारंभिक बैठक और 4 अगस्त 2025 को मुंबई में गेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद महाराष्ट्र सरकार को परियोजना के संबंध में सकारात्मक संकेत प्राप्त हुए।
ये भी पढ़े: अंजलि दमानिया को पुणे में विवादित जमीन पर जाने से रोक, सामाजिक कार्यकर्ता बोलीं- सच छिपाया जा रहा
पानी की उपलब्धता, गैस पाइपलाइन कनेक्टिविटी, बेहतर लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक विकास की संभावनाएं और खाद्य सुरक्षा जैसे प्रमुख कारणों को देखते हुए सावनेर को सबसे उपयुक्त स्थान माना गया है। राज्य सरकार ने परियोजना को न्यू इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत मंजूरी दिलाने के लिए केंद्र से आग्रह किया है और इसे समय पर पूरा कराने हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।