मिहान (फाइल फोटो)
MIHAN: लंबे अंतराल के बाद अति महत्वाकांक्षी परियोजना मिहान में नये निवेश आने शुरू हो गए हैं। आईटी क्षेत्र में कार्यरत क्वांटा सिस्टम टेक्नोलॉजीज और रक्षा हथियार बनाने वाली जेएसआर डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड को मिहान स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में जगह आवंटित की गई है। खबर है कि इस संबंध में समझौता जल्द ही पूरा हो जाएगा और इकाई चालू हो जाएगी।
मिहान भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की एक परियोजना है। यह परियोजना यहां के नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास विकसित की जा रही है। मिहान क्षेत्र को 2 भागों में विभाजित किया गया है, एसईजेड और नॉन-एसईजेड। एसईजेड में अधिक निवेश लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। छोटी और बड़ी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित किया जा रहा है।
इसी के तहत हाल ही में क्वांटा सिस्टम टेक्नोलॉजीज को 3.28 एकड़ और जेएसआर डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड को 4.62 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। क्वांटा सिस्टम टेक्नोलॉजीज के नागपुर और पुणे में कार्यालय हैं। यह एक आईटी परामर्श कंपनी है। यह स्टाफिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी काम करती है। इस निवेश से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें – पालक मंत्री पहुंचे तो अधिकारी मिले गायब, हाजिरी रजिस्टर पर NO एंट्री, तुरंत लगाया फोन, चलाया डंडा
जेएसआर डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। कंपनी इन उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करती है। इस कंपनी के निवेश से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा, यह जानकारी महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) ने दी। एमएडीसी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छोटी कंपनियों ने मिहान सेज में निवेश करने में रुचि दिखाई है। आने वाले समय में मिहान में कुछ बड़ी आईटी और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों की इकाइयां शुरू होगी।