नरेंद्र मोदी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर रविवार, 30 मार्च को नागपुर शहर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वह डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन, फिर दीक्षाभूमि और वहां से माधव नेत्रालय जाएंगे। प्रधानमंत्री की योजनाबद्ध यात्रा के अनुरूप, नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंघल, नगर आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने यात्रा के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया।
नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त निसार तंबोली, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजय चर्थणकर सहित लोक निर्माण विभाग, एयरपोर्ट प्रशासन, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा पर महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं वह माधव नेत्रालय का है, वह हेडगेवार जी का भी दर्शन करेंगे और फिर दीक्षाभूमि जाएंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा अच्छी हो।
#WATCH | Mumbai: On PM Narendra Modi’s visit to Nagpur, Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule says “The program for which the PM Modi is coming is of Madhav Netralaya, he will also visit Hedgewar ji and then go to Deekshabhoomi… We are working to… pic.twitter.com/zMWJY2fsB1 — ANI (@ANI) March 26, 2025
ऐसे में मोदी-भागवत का एक मंच पर आना कुछ राजनीतिक संकेत भी दे सकता है। इससे पहले नागपुर में ही आरएसएस से संबंधित कैंसर इंस्टीट्यूट के लोकार्पण कार्यक्रम में मोदी-भागवत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया था। प्रयास असफल रहा। तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय कराया गया, लेकिन उपस्थिति की स्वीकृति देने के बाद भी शाह का दौरा रद्द हो गया था।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित है। रिसर्च सेंटर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि विविध वक्तव्यों को लेकर सरसंघचालक भागवत व भाजपा में मतभेद नजर आए हैं। मस्जिद, शिवालय व हिंदू-मुस्लिम को लेकर सरसंघचालक के वक्तव्य विशेष चर्चा में रहे। प्रयागराज में महाकुंभ में सरसंघचालक को लेकर संतों में मतभेद के अलावा अन्य विषय भी चर्चा में रहे हैं।
Nagpur, Maharashtra: Regarding PM Narendra Modi’s upcoming visit to Nagpur, Chairman of the Minority Commission, Pyare Khan, says, “I have received passes. I am a very small person, and he is a great leader, but I will definitely meet him. I have met Modi Ji twice before as… pic.twitter.com/YpmBHguIjJ — IANS (@ians_india) March 26, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के शताब्दी वर्ष में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार की समाधि पर जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्मारक समिति की ओर से भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इस बीच, कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।