मनपा आयुक्त का दौरा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षाभूमि में 2 अक्टूबर को होने वाले आयोजन को लेकर अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने दीक्षाभूमि परिसर का दौरा किया जिसके बाद यहां चल रही सफाई में तेजी लाकर पूरा परिसर जल्द साफ करने की हिदायतें दीं।
मनपा आयुक्त चौधरी ने निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर को होने वाले धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के मुख्य समारोह और अन्य दिनों में दीक्षाभूमि में प्रवेश करने वाले बौद्ध अनुयायियों के लिए संपूर्ण दीक्षाभूमि क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं और स्वच्छता प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाए। आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के पदाधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि मनपा द्वारा 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दीक्षाभूमि में अनुयायियों को सभी आवश्यक नागरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ दीक्षाभूमि के संपूर्ण क्षेत्र, मुख्य समारोह स्थल, डॉ। अंबेडकर प्रबंधन अध्ययन एवं शोध संस्थान, भवन के पीछे अस्थायी शौचालय व्यवस्था, माता कचहरी क्षेत्र एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई), सामाजिक न्याय भवन क्षेत्र में पार्किंग स्थल पर शौचालय व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया।
आयुक्त ने दीक्षाभूमि स्तूप के साथ-साथ सभी सड़कों एवं शौचालयों की विद्युत आपूर्ति अबाधित रूप से जारी रखने, शौचालयों में विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा सभी शौचालयों में स्वच्छता हेतु हाथ धोने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किस बात का संदेह? चुनाव की अटकलों पर लगी मुहर, सही साबित हुई आशंका
मनपा परिवहन विभाग ने सीताबर्डी रेलवे स्टेशन, अजनी रेलवे स्टेशन, गणेशपेठ बस स्टेशन, मोरभवन सिटी बस स्टेशन से दीक्षाभूमि, दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस तक आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। मनपा दीक्षाभूमि क्षेत्र के चारों तरफ हर चौराहे पर स्वास्थ्य केंद्र और 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराएगी।
बारिश की स्थिति में दीक्षाभूमि के निकट स्थित म्युनिसिपल स्कूल भवन तथा जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा अधिग्रहित अन्य सरकारी संस्थाओं एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के भवनों में आश्रय की व्यवस्था की गई है। दीक्षाभूमि क्षेत्र में रहने वाले अनुयायियों के विश्राम हेतु आईटीआई परिसर में एक भव्य मंडप बनाया जाएगा।