पतंजलि फूड पार्क का उद्घाटन संपन्न। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि नागपुर में नया पतंजलि फूड और हर्बल पार्क विदर्भ क्षेत्र के किसानों के लिए राहत लेकर आएगा। बता दें कि इस क्षेत्र में किसान आत्महत्या की कई घटनाएं हुई हैं। गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के मिहान में फूड पार्क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक रामदेव और इसके प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण मौजूद थे। गडकरी ने विदर्भ में संतरा किसानों की भलाई के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में फलों के उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार के साथ ही उपज की अच्छी कीमत सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों के बारे में भी बताया।
Nagpur, Maharashtra: On Patanjali Project, Yoga guru Baba Ramdev says, “This plant has a processing capacity of 800 tons of orange juice per day. The most important aspect is that the juice extracted here will be 100% natural—without any preservatives or added sugar. It will… pic.twitter.com/4PkWV1fbIe
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, “नया पार्क विदर्भ क्षेत्र के किसानों के लिए राहत लेकर आएगा, जहां किसानों की आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि यह केंद्र (पार्क) न केवल इस परियोजना के लिए, बल्कि संतरा उगाने वाले सभी किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संयंत्र में फलों की छंटाई, ग्रेडिंग और भंडारण का काम किया जाएगा। साथ ही फलों का छिलका और बीज सहित पूरी तरह प्रसंस्करण किया जाएगा।
Nagpur, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis addresses the inauguration of Patanjali Food & Herbal Park pic.twitter.com/380geOzPcM
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पतंजलि परियोजना के बारे में योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं, “इस प्लांट की प्रतिदिन 800 टन संतरे का जूस बनाने की क्षमता है। सबसे खास बात यह है कि यहां से निकाला जाने वाला जूस 100% प्राकृतिक होगा। इसमें कोई प्रिजर्वेटिव या अतिरिक्त चीनी नहीं होगी। इससे देश को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और किसानों को समृद्धि मिलेगी। इस वक्त उन्होंने पत्रकारो का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर और महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद पर भी योग गुरु बाबा रामदेव ने टिप्पणी की।
तो वही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा की एक बहुत बड़ा हर्बल प्लांट शुरू किया गया है। संतरे का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि जो संतरे बाजार में नहीं बिकते थे, उन्हें अब यहां खरीदा जाएगा, जिससे किसानों को फायदा होगा। अन्य फलों का प्रसंस्करण भी यहीं होगा। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी जुटाई गई है। संतरे का उचित उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए एक नई नर्सरी तैयार की गई है।