खड़ी कार में लगी आग (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News in Hindi: सिविल लाइंस में एक खड़ी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। शुक्रवार की शाम गुलमोहर बिल्डिंग, सिविल लाइंस में खड़ी कार क्र। एमएच-31/एडी-3151 से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई।
जिला सत्र न्यायालय के पास ड्यूटी पर तैनात हवलदार सुनील तिवारी और राहुल झाडे तुरंत हरकत में आए। उन्होंने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर सिविल फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ी को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
इस घटना के समय बोले पेट्रोल पंप चौक पर नये फ्लाईओवर के उद्घाटन का कार्यक्रम था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में जा रहे थे। जब उनका काफिला आकाशवाणी चौक से गुजर रहा था तभी कार में आग की घटना सामने आई। इस कारण गडकरी के काफिले को डायवर्ट किया गया।
यह भी पढ़ें – Roosh Sindhu: मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत नागपुर पहुंचीं रूश सिंधु, जापान है अगला टागरेट
नागपुर के हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में हुई सेंधमारी के एक मामले में पुलिस ने चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। गैंग में शामिल चोरों में नाबालिग समेत वाठोडा निवासी मोहम्मद अरशद साजिद शेख (20) और मारोती उर्फ अभिषेक राजकुमार भौतिक (24) के अलावा बेसा निवासी तुषार राजेश राऊत (19) बताए गए। आरोपियों ने पूछताछ में 5 चोरियों की कबूली दी।
उनके पास से कीमती गहनों, दोपहिया वाहन समेत 11,50,500 रुपये का माल जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार, न्यू नरसाला हुड़केश्वर निवासी नितिन रवीन्द्र रामटेके (30) के बंद घर से 7,000 रुपये और गहनों आदि समेत 3.82 रुपये का सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो उक्त आरोपियों का पता चला।
हिरासत में लेकर पूछताछ में पुलिस ने उक्त चोरी समेत 5 चोरियों की कबूली दी जो हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में ही अंजाम दी गईं। उनके पास से पुलिस ने 50.010 ग्राम सोने की चेन व सोने-चांदी के अन्य गहने, डायमंड रिंग्स और वारदात में उपयोग की गई बाइक समेत 11,50,500 रुपये का माल जब्त किया। पुलिस ने चारों को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।