नारपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Crime: मानव तस्करी, लैंगिक शोषण और देह व्यवसाय के खिलाफ सीपी रविंद्रकुमार सिंगल ने ऑपरेशन शक्ति की शुरुआत की है। इसके तहत क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार रात गणेशपेठ स्थित एक होटल और कामठी के अजनी गांव में स्थित एक फार्महाउस में छापा मारकर 2 सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 पीड़िताओं को छुड़ाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेशपेठ बस स्टैंड के समीप स्थित राहुल के स्वैग स्टे फ्लैगशिप होटल में कुछ लोग देह व्यवसाय चला रहे हैं। यहां गरीब लड़कियों को कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का प्रलोभन देकर देह व्यवसाय करवाया जा रहा है। होटल में ही ग्राहकों को रूम उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार कर होटल में छापा मारा।
शिवालिक अपार्टमेंट, एसआरपीएफ कैंप के समीप रहने वाला सुमित ईश्वर घाटे (28) अपने साथी राहुल और सचिन की मदद से यहां सेक्स रैकेट चला रहा था। तलाशी लेने पर पुलिस को 5 पीड़ित महिलाएं मिलीं। आरोपी सुमित से 21,000 रुपये नकद, फोन और अन्य सामग्री सहित 91,000 रुपये का माल जब्त किया गया। पीड़िताओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ गणेशपेठ थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई कामठी के अजनी गांव में स्थित ड्वेल स्टे कॉकटेल फार्महाउस में की गई। यहां एक महिला एक युवक की मदद से सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लिया जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों में कुंभारे कॉलोनी, कामठी निवासी लता विजय बेलेकर (65), प्रगतिनगर, रनाला निवासी ईशांत प्रकाश भोयर (21) का समावेश है।
मुख्य आरोपी कामठी निवासी अमोल विजय मानवटकर फरार है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्वेल स्टे कॉकटेल कैनल फार्महाउस में कुछ युवतियों को रुकाया गया है। उनकी मदद से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। यहां भी पुलिस ने पंटर ग्राहक भेजकर सौदा तय किया। इशारा मिलते ही पुलिस ने फार्महाउस में छापा मार दिया। लता और ईशांत मौके पर ही मिल गए। 2 पीड़िताओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें – राज ठाकरे के लिए नहीं है कानून, सीएम फडणवीस बोले- आप अर्बन नक्सल की हरकत करोगे..
लता और ईशांत से नकद और 3 मोबाइल फोन सहित 15,433 रुपये का माल जब्त किया गया। जांच में अमोल मानवटकर की मदद से धंधा शुरू होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर राहुल शिरे, गजानन गुल्हाने, एपीआई शिवाजी नन्नावरे, हेड कांस्टेबल राम निरगुड़वार, किशोर ठाकरे, लक्ष्मण चौरे, शेषराव राऊत, नितिन वासने, अश्विन मांगे, कुणाल मसराम, समीर शेख, कुणाल बोड़खे, लता गवई, आरती चव्हाण, अनूप यादव और पूनम शेंडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।