
निकाय चुनाव (AI Generated Photo)
Maharashtra Local Body Elections: सावनेर शहर के स्थानिक स्वराज के चुनाव की तारीख भले ही घोषित न हुई हो, लेकिन सावनेर में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। शहर के मुख्य चौक, गलियों और बाजारों में जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टरों ने माहौल को पूरी तरह चुनावी बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब ‘दुआ-सलाम’ और जनसंपर्क का दौर तेज होने लगा है।
सावनेर का प्रसिद्ध होली चौक एक बार फिर चुनावी रणभूमि में तब्दील होने जा रहा है। यह चौक हर चुनाव में सियासी गूंज का केंद्र रहा है। चाहे नगर परिषद का चुनाव हो, विधानसभा का या लोकसभा का प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने और जनता के बीच समर्थन जुटाने का अभियान यहीं से शुरू करते हैं।
सुबह से ही चौक पर समर्थकों का जमावड़ा लगने लगता है। ढोल-ताशों की थाप, नारों की गूंज और झंडों के बीच प्रत्याशी मंच से जनता को संबोधित करते हुए विकास के वादे करते हैं। ‘सावनेर बदलेगा, तभी भविष्य उज्जवल बनेगा’ और ‘हर घर को छत मिलेगी’ जैसी घोषणाएं वातावरण में गूंज उठती हैं।
यह भी पढ़ें – Nagpur Chunav: BJP की अग्निपरीक्षा, दांव पर कांग्रेस की साख, सिर्फ 4 दिन होगा प्रचार! देखें शेड्यूल
इस बार युवा और महिला मतदाता चुनाव की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। शहर में युवाओं का बढ़ता उत्साह और महिलाओं की सक्रियता इस बात का संकेत दे रही है कि बदलाव की लहर अब जोर पकड़ रही है। जनता ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो शिक्षित हो, नगर परिषद का अनुभव रखता हो, किसी ठेकेदारी में संलिप्त न हो और शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठा सके।
चुनाव अब केवल राजनीति नहीं, बल्कि सावनेर में एक लोकतांत्रिक उत्सव का रूप ले चुका है। यहां जनशक्ति, उम्मीद और बदलाव की आहट गूंज रही है और इस उत्सव का केंद्र इस बार भी रहेगा होली चौक, जहां से शुरू होगी सावनेर की सियासत की सबसे बड़ी गर्जना।






