फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए 3 ड्रग्स तस्कर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Anti Narcotics Squad Nagpur: क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स स्क्वाड ने कोराडी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान शुक्रवार तड़के फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 138 ग्राम एमडी (मिफेड्रोन), तीन मोबाइल फोन और एक कार समेत कुल 10.21 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेहबूबपुरा, यशोधरानगर निवासी शेख इमरान शेख इजराइल (36), शहबाज अहमद शेख रियाज अहमद (22) और कहाणी, जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) निवासी अंकित कुमार लक्ष्मण बंसकार (22) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 4.45 बजे गश्त के दौरान एक सफेद रंग की कार (एमएच-12/केएन-4459) संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस टीम ने कार का पीछा शुरू किया और पुराने कोराडी थाने की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
ये भी पढ़े: कोपरगांव-मालेगांव महामार्ग के लिए 980 करोड़ मंजूर, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने निधि को दी मंजूरी
कार की तलाशी लेने पर तीनों आरोपी उसमें सवार पाए गए। तलाशी के दौरान 138 ग्राम एमडी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह मादक पदार्थ बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सारा माल जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए मामला कोराडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।