सचिवालय का काम शुरू करने के निर्देश (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Winter Session: 8 दिसंबर से होने वाले शीतकालीन अधिवेशन की तैयारियां उपराजधानी नागपुर में जोर-शोर से चल रही हैं। विधानमंडल के सचिव डॉ. विलास आठवले ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर से नागपुर में विधानमंडल सचिवालय का कामकाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने सारे संबंधित कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश बैठक में दिया।
बैठक में सचिन शिवदर्शन साठ्ये, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र दाभाडे, जिप सीईओ विनायक महामुनि, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त बी. वैष्णवी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, विधानमंडल के उपसचिव रवींद्र जगदाले, विजय कोमटवार, अजय सरवनकर, नीलेश वडनेरकर, कक्ष अधिकारी कैलास पाझारे सहित विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
आठवले ने रविभवन, नागभवन, विधायक निवास आदि स्थानों पर पीठासीन अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के निवास व्यवस्था के कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। विधायक निवास में महिला सदस्यों के लिए पहले नंबर की इमारत में निवास व्यवस्था का निर्देश दिया।
कुछ मंत्रालयीन अधिकारी व कर्मचारी 20 नवंबर को ही यहां पहुंचकर कामकाज संभाल लेंगे। उनके लिए निवास, वाहनों आदि की व्यवस्था करने, संपूर्ण परिसर की स्वच्छता, अग्निशमन, पीने का पानी, सुरक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सेवा आदि की तैयारी समन्वय के साथ करने का निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि हिरकणी कक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए विधानभवन परिसर में कार्यालयीन दालान की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें – सब पहले से फिक्स था…बिहार में मिली हार पर बोला MVA, कहा- डेढ़ घंटे में बदली तस्वीर
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे ने जानकारी दी कि अधिवेशन की दृष्टि से विविध जगहों पर दुरुस्ती के कार्य किये जा रहे हैं। सारे कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कर लिये जाएंगे।
8 दिसंबर से शीत सत्र शुरू होने वाला है। इसकी अधिसूचना राजय्पाल आचार्य देवव्रत ने जारी कर दी है। पहले दिन विधानसभा का कामकाज सुबह 11 बजे और विधान परिषद का कामकाज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।