Ward 1 BJP Candidates:नागपुर मनपा चुनाव में प्रभाग 1 (सोर्सः सोशल मीडिया)
BJP Development Politics: प्रभाग क्रमांक 1 में महानगरपालिका चुनाव प्रचार ने अब गति पकड़ ली है और इसके सकारात्मक परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। इस प्रभाग में भारतीय जनता पार्टी के चारों उम्मीदवार वीरेंद्र कुकरेजा, सुषमा चौधरी, प्रमिला मथरानी और महेंद्र धनविजय को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि ये चारों उम्मीदवार पूर्व मनपा चुनाव में भी नगरसेवक निर्वाचित हुए थे और उनके कार्यकाल के दौरान हुए निरंतर विकास कार्यों ने स्थानीय नागरिकों के बीच उनकी छवि को और अधिक मजबूत किया है। विशेष रूप से वीरेंद्र कुकरेजा ने वर्ष 2022 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बीते चार वर्षों में प्रभाग में अनेक जनोपयोगी विकास कार्य कराए। साथ ही उन्होंने प्रभाग के हर वर्ग और क्षेत्र के नागरिकों से निरंतर संपर्क बनाए रखा, जिसके चलते वे अब ‘विकास पुरुष’ के रूप में पहचाने जाने लगे हैं।
कुकरेजा के प्रभावी, ऊर्जावान और जनप्रिय व्यक्तित्व के कारण चुनाव प्रचार के दौरान प्रभाग के हर कोने से भाजपा उम्मीदवारों को अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। हाल ही में मतदाता संपर्क अभियान के तहत भाजपा उम्मीदवारों ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नारा रोड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने उम्मीदवारों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और मूलभूत सुविधाओं व आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर अपना विश्वास जताया।
ये भी पढ़े:रविवार को CM के साथ, सोमवार को BJP का विरोध, नवनीत राणा की भूमिका से सियासी हलचल
उल्लेखनीय है कि प्रभाग में वीरेंद्र कुकरेजा और उनकी टीम द्वारा संचालित चार जनसंपर्क कार्यालय लगातार सक्रिय रहे हैं, जहां स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं और जरूरतें रखकर समय-समय पर समाधान प्राप्त किया। इसी सतत जनसंपर्क का परिणाम है कि आज प्रभाग-1 में भाजपा उम्मीदवारों के लिए अनुकूल और समर्थनपूर्ण वातावरण बना हुआ है।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी एवं शिवसेना के उप-प्रमुख बंटी चेलानी, टहलरामानी तथा सेतिया चौक स्थित श्री माता मंदिर समिति के प्रमुख मूलचंद सेतिया ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए पार्टी में प्रवेश किया। वीरेंद्र कुकरेजा ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।