नागपुर विश्वविद्यालय (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur University Exam News: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी ने सोमवार को मनपा चुनाव की घोषणा के बाद 14, 15 और 16 जनवरी को होने वाली शीत सत्र की सभी नियमित परीक्षाओं को रिशेड्यूल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिशेड्यूल छात्रों की सुविधा और चुनाव ड्यूटी के लिए बड़े पैमाने पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की तैनाती के कारण होने वाली चुनौतियों की वजह से किया जा रहा है।
पहले ही विद्यार्थियों ने 14 जनवरी को परीक्षा पर आपत्ति जताई थी क्योंकि यह तारीख मकर संक्रांति के दिन की है। एक ओर जहां विवि परीक्षाओं में पहले ही करीब 2 महीने लेट हो गया है वहीं अब 3-4 दिनों की देरी भी भारी पड़ेगी। इस बार विवि द्वारा शीत सत्र परीक्षाएं देरी से ली जा रही हैं. हालांकि पहले से ही अंदेशा था कि स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।
मनपा चुनाव स्कूलों सहित कॉलेजों में होते है। साथ ही इसमें मैनपॉवर की जरूरत होती है. इसमें विवि के साथ ही अनुदानित कॉलेजों के कर्मचारी-अधिकारियों की भी डयूटी लगेगी 15 जनवरी को वोटिंग होने वाली है। यानी 14 जनवरी से केंद्रों पर कर्मचारी पहुंच जाएंगे और 16 जनवरी तक अधिकार में रहेगा। यही वजह है कि तीन दिन के पेपर की तिथि बदलनी ही पड़ेगी। नियमित सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 दिसंबर से शुरू होंगी जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 16 जनवरी से होंगी। हांलाकि दिसंबर की परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जनवरी की परीक्षाएं बदलनी होंगी।
यह भी पढ़ें:- 2,980 करोड़ की योजनाएं : Nagpur सिटी को मिलेगा नया रूप, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जताया विश्वास
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने 15 दिसंबर को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और नागपुर मनपा समेत राज्य भर के 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों का ऐलान कर दिया। राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी 2026 को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी, 2026 को मतगणना होगी। बता दें कि 29 नगर निगमों में कुल 2,869 पार्षदों का चुनाव होगा।