बढ़ी निजी जेट चार्टर की आवाजाही (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Airport Revenue Nagpur: नागपुर में इस समय चल रहे इंडिगो संकट व उपराजधानी में शीत सत्र अधिवेशन होने से नागपुर एयरपोर्ट पर निजी जेट चार्टर विमानों की आवाजाही बढ़कर दुगुनी हो गई है। शीत सत्र के लिए मंत्री, अधिकारियों और बिजनेसमैन का आना-जाना लगातार जारी है।
इसके चलते इन दिनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग कलर्स के जेट चार्टर फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ हो रहा है। वहीं इनकी नाइट पार्किंग से एयरपोर्ट प्रशासन को अच्छा खासा रेवेन्यू भी मिल रहा है। सामान्य दिनों में एयरपोर्ट में मुश्किल से 3 से 4 चार्टर विमान उतरते हैं, जो अब बढ़कर 8-10 से ज्यादा हो गये हैं।
इस बार अधिवेशन एक सप्ताह का होने की वजह से एयरपोर्ट पर चार्टर विमानों का नजारा सोमवार तक इसी तरह नजर आएगा। अधिवेशन के दौरान बिजनेसमैन और दूसरे राज्यों के मंत्रियों का आना भी होता है।
वैसे भी इस समय शहर में बढ़ते व्यापार के कारण काफी मात्रा में उद्योजकों का अपने निजी विमानों से आना-जाना होता है। वहीं यहां बढ़ती एमआरओ की सुविधा के कारण हर दिन कोई न कोई विदेशी डेलीगेट्स का दौरा हो रहा है। अब नागपुर तेजी से एविएशन सेक्टर में बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें – जन विश्वास विधेयक 2025 पेश, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए कई अधिनियमों में बदलाव, बढ़ाए गए आर्थिक दंड
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को झटका दिये जाने के चलते इस बार विधायकों व कार्यकर्ताओं को ट्रेन का सहारा लेना पड़ा। वैसे पहले की तुलना में स्थिति अब सामान्य होने से कुछ कार्यकर्ता, अधिकारी व उद्योजक शेड्यूलिंग फ्लाइट से भी जाना-आना कर रहे हैं।
इसके चलते इस समय मुंबई, दिल्ली व पुणे की फ्लाइट्स हाउसफुल चलने की जानकारी भी सूत्रों द्वारा दी जा रही है। फ्लाइट्स हाउसफुल होने से जहां टिकटों के रेट बढ़े हुए हैं वहीं एयरलाइंस जमकर मुनाफा भी कमा रही हैं। मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी 6 फ्लाइट्स रद्द रहीं।