रील गैंग (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur RPF Raid: मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल और उसकी खुफिया शाखा सीआईबी की नाक के नीचे की पटरियों के किनारे बैठकर अवैध गतिविधि करने वाले असामाजिक तत्वों पर एक्शन शुरू हो गया है। कुछ महीने पहले पटरियों पर दादागिरी की रील बनाने वाली गैंग के सदस्य को ढूंढते हुए सीआईबी ने बुधवार को 9 लोगों का पकड़कर मामला दर्ज किया।
बताया गया कि सभी अवैध रूप से ट्रेनों में संतरे बेचने का प्रयास करने जा रहे थे। उनके पास बड़ी मात्रा में पॉलीथिन में रखे गये संतरे भी जब्त किये गये। उधर, रील वाली गैंग के सदस्य के अपनी कार्यसीमा में होने की जानकारी मिलते ही सीआईबी ने सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी। अब देखना है कि क्या पूरा मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल की तरह ठंडा कर दिया जाएगा या फिर कार्रवाई देखने मिलेगी।
बुधवार को हुई कार्रवाई में 9 लोगों को पकड़ा जरूर गया लेकिन पटरियों के किनारे सड़े हुए संतरे की रेहड़ी सरीखी लगाने वाले किंगपिन के केवल 4 ही लोग सीआईबी के हत्थे चढ़े। बाकी 5 लोगों को स्टेशन परिसर के भीतर से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें – 1500 CCTV कैमरे…स्मार्ट रोड बनेगा समृद्धि महामार्ग, नागपुर-मुंबई हाईवे पर AI सिस्टम रखेगा निगरानी
इस किंगपिन की इतनी धाक हो चुकी थी कि उसने पटरियों के किनारे ही एक झोपड़ी को सड़े हुए संतरों का गोडाउन बना दिया था। हालांकि उस समय भी सीआईबी ने इसे हटाकर किंगपिन पर मामला दर्ज कर कड़ी हिदायत दी थी लेकिन हिदायत का असर खत्म होते ही पटरियों के किनारे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो गया।