Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Nagpur Prabhag 11: नागपुर का सबसे हाई प्रोफाइल प्रभाग! 450 लेआउट और साख दांव पर, कौन मारेगा बाजी?

Election Ward Profile: नागपुर प्रभाग-11 हाई प्रोफाइल सीट; 450 लेआउट, BJP का वर्चस्व, विपक्ष का आरोप- विकास नहीं राजनीति। वोट बैंक और टिकट दावेदारों का पूरा विश्लेषण।

  • By प्रिया जैस
Updated On: Dec 02, 2025 | 08:40 AM

नागपुर प्रभाग 11 (डिजाइन फोटो)

Follow Us
Close
Follow Us:

Nagpur News: नागपुर में अनंत नगर, राठौड़ से आऊट, महेश नगर, गोरेवाड़ा, बरडे ले आऊट, झिंगाबाई टाकली, जाफर नगर, अहबाब कालोनी औऱ गोरेवाड़ा रिंग रोड के पीछे बसी कई नई बस्तियों को मिलाकर बने प्रभाग-11 में वैसे तो 450 के करीब लेआउट हैं किंतु इनमें से कुछ ही लेआउट महानगरपालिका को हस्तांतरित किए गए हैं। यही कारण है कि अधिकांश कार्यों के लिए लोगों को प्रन्यास का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

भले ही लोगों को सरकारी कामों के लिए अधिकांशत: प्रन्यास जाना पड़ता हो किंतु पार्षद के रूप में मनपा से भी निधि लेकर अब तक विकास के काम भी किए हैं। प्रभाग में भाजपा का अब तक वर्चस्व रहा है जिसमें भूषण शिंगणे जैसे पूर्व पार्षद कुछ समय के लिए प्रन्यास में ट्रस्टी भी रहे हैं जिसका प्रभाग को निश्चित ही लाभ हुआ है।

विकास का मुद्दे

इसी तरह से उपमहापौर रहे संदीप जाधव ने मनपा की स्थायी समिति से काफी निधि इस प्रभाग के विकास के लिए दी है जिससे 1900 और 572 लेआउट में अधिकांश हिस्सा होने के बावजूद सड़कों का नेटवर्क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो पाई हैं। प्रभाग में ताकतवर रहे पार्षद के कारण यहां 4-4 बगीचों का निर्माण हो सका है।

खंडहरनुमा कई क्षेत्रों को विकसित किए जाने के कारण सिटी के किसी भी हिस्से से कम नहीं होने का दावा पूर्व पार्षदों ने किया है। जानकारों की मानें तो अब यह प्रभाग हाई प्रोफाइल हो चुका है जहां पर निकट भविष्य में दिग्गजों को चुनाव लड़ते देखा जा सकेगा।

प्रभाग में विकास नहीं, राजनीति होती है

एक ओर जहां भाजपा के पूर्व पार्षद भले ही विकास का राग अलाप रहे हों लेकिन विपक्षी दलों के तथा विशेष रूप से दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों का मानना है कि प्रभाग में विकास नहीं बल्कि राजनीति होती है। वहीं सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा। भले ही प्रभाग में चारों पूर्व पार्षद भाजपा के हों लेकिन काफी हिस्सा अभी भी अविकसित है। कुछ इलाकों में डामरीकरण कर सड़कों की लीपापोती की गई है।

अन्य हिस्सों में सीमेंट की चौड़ी सड़कों का जाल है। यहां केवल कुछ ही मुख्य सड़कें सीमेंट की बनी हैं। मध्यम वर्ग का कुछ हिस्सा है जहां बच्चों के लिए शिक्षा का विकल्प नहीं है। मनपा का दायित्व है कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही बच्चों को प्राथमिक शिक्षा भी प्रदान कराए किंतु आलम यह है कि केंद्र से लेकर मनपा तक भाजपा की सत्ता होने के बावजूद लंबे अरसे से मनपा का स्कूल बंद पड़ा है।

बंद स्कूल की हालत अब खंडहर से कम नहीं है। पश्चिम नागपुर के बाकि पिछड़े इलाकों सहित इस प्रभाग में भी विधायक विकास ठाकरे की जागरूकता से ही विकास काम हो पाए हैं। इसी वजह से उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत भी हासिल हुई थी। कांग्रेस और विपक्ष के संभावित उम्मीदवार भी इस भरोसे ही मैदान में जुटे हुए हैं।

वर्ष 2017 की स्थिति

जीतेने वाले प्रत्याशी वोट्स दूसरे नंबर के प्रत्याशी वोट्स
संदीप जाधव 12,025 स्वप्निल पातोडे 8,119
संगीता गिर्हे 13,041 प्रणाली मानमोडे 8,930
अर्चना पाठक 10,858 वैशाली बरडे 8,711
भूषण शिंगणे 10,045 सैयद ओवैसी कादरी 7,693

टिकट के दावेदार

कांग्रेस :- शैलेश पांडे, स्वप्निल पातोडे, वैशाली बरडे, सैयद कादरी, सुभाष मानमोडे, बंडू ठाकरे, गणेश चाचेरकर, राम कलम्बे, आनंद तिवारी, काइमीन रूमवी, गौसुद्दीन,
भाजपा :- दयाशंकर तिवारी, संदीप जाधव, संगीता गिर्हे, अर्चना पाठक, भूषण शिंगणे, अमर खोडे, पूजा यादव, विनय कड़ू, रेखा दहिने
बसपा :- सुभाष सरोदे, अविनाश वाहने, फरजाना परवीन, सुनीता कलंबे, सुरेश धमगाए।

प्रभाग में मतदाताओं का समीकरण

वर्ग संख्या
कुल जनसंख्या 71,151
अनुसूचित जाति (SC) 8,935
अनुसूचित जनजाति (ST) 3,231
ओबीसी (OBC) 20,000
मुस्लिम 18,000
हिन्दीभाषी 12,000

आरक्षण लॉटरी के बाद स्थिति

11-अ अनुसूचित जनजाति (पुरुष)
11-ब ओबीसी (महिला)
11-क सर्वसाधारण (महिला)
11-ड सर्वसाधारण (पुरुष)

मुश्किल में राष्ट्रवादी कांग्रेस

2017 के आम चुनावों में प्रभाग-11 में राकां का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि प्रभाग की किसी भी सीट पर दूसरा नंबर भी हासिल नहीं हो पाया है किंतु वोट बटोरने में अच्छी सफलता हासिल हुई है। वर्ष 2017 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकजुट थी किंतु अब इसमें दो फाड़ हो चुके हैं। यही कारण है कि अब किसी भी दल के पास इच्छुकों के नाम तक नहीं है जिससे पार्टी मुश्किल में है।

यह भी पढ़ें – नागपुर निकाय चुनाव में आज बड़ी जंग, 7.30 लाख मतदाता करेंगे 27 नगराध्यक्षों की किस्मत का फैसला

राजनीतिक जानकारों की मानें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस का कोई भी गुट चुनाव मैदान में उतरे, वह भाजपा को ही लाभ पहुंचाता है। अब राकां का अस्तित्व खत्म हो जाने से विपक्ष के वोटों का बंटवारा होना मुश्किल है। पिछली बार हर सीट पर राकां के प्रत्याशियों द्वारा लिए गए वोटों के कारण ही कांग्रेस किसी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। वोट बंटने का लाभ ही भाजपा को हुआ था। अन्यथा किसी भी सीट पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर सकती थी।

बसपा भी चौथी शक्ति

प्रभाग-11 में जिस तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का निश्चित ही कुछ जनाधार है उसी तरह से चौथी शक्ति के रूप में बहुजन समाज पार्टी का भी यहां एक वोट बैंक है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2017 के चुनाव में बसपा के प्रत्याशियों ने भी प्रत्येक प्रभाग में 4 अंकों में ही वोट हासिल किए हैं।

चौथी शक्ति होने के कारण ही जिस तरह से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी होने के कारण कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ता है, उसी तरह से एक वर्ग के वोट बसपा द्वारा ले जाने से भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ता है। जिस तरह से राष्ट्रवादी बंट गई है उसी तरह से बसपा में भी अंदरखाने काफी खींचतान चल रही है। भविष्य में कांग्रेस को इसका लाभ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हिन्दी भाषी वोटों का गढ़

पूरे सिटी में यह अकेला प्रभाग है, जहां हिन्दी भाषी वोट निर्णायक होते हैं। विधानसभा चुनाव में भी हिन्दी भाषी वोटरों ने लीक से हटकर विकास ठाकरे को इसलिए वोट दिया था, क्योंकि वे हमेशा हिन्दी भाषी वोटरों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं। यही समीकरण इस बार भी चलने वाला है। दलगत राजनीति से उपर उठकर और हिन्दी-मराठी का समीकरण साधकर जो पार्टी उम्मीदवार देगी, उसके हिसाब से मतदाता फैसला करने वाले हैं।

Nagpur prabhag 11 high profile seat political battle analysis

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Dec 02, 2025 | 08:40 AM

Topics:  

  • Maharashtra
  • Maharashtra Local Body Elections
  • Nagpur
  • NMC

सम्बंधित ख़बरें

1

RTMNU VC: नागपुर विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला कुलपति, 2 साल बाद बड़ी नियुक्ति, रचा इतिहास

2

Air India Express: नागपुर-बेंगलुरु के लिए शुरू हुई फ्लाइट, रोज 2 विमान भरेंगे ऑरेंज सिटी से उड़ान

3

नागपुर में चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी, पुलिस का कड़ा बंदोबस्त, 400 बूथ पर भारी बल तैनात

4

नागपुर निकाय चुनाव में आज बड़ी जंग, 7.30 लाख मतदाता करेंगे 27 नगराध्यक्षों की किस्मत का फैसला

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.