(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: रामटेक पुलिस स्टेशन की नाक के नीचे खुले आम चले रहे जुआ अड्डा के लिए जिम्मेदार पुलिस निरीक्षक प्रशांत काले का तबादला कर दिया गया। वहीं, बीट इंचार्ज गजानन माहुरे और स्थानीय अपराध शाखा के कांस्टेबल रोशन काले को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार, रामटेक पुलिस स्टेशन से मात्र 3 किमी की दूरी पर आमगांव (नागार्जुन समीप) में राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए एक मकान में धड़ल्ले से जुआ अड्डा संचालित किया जा रहा था।
इस जुए अड्डे पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के जुआरी भी जुआ खेलने आते थे। सर्व सुविधायुक्त उपरोक्त जुआ अड्डे पर हाल ही में उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सावनेर के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापा मारकर बड़े पैमाने में नकद राशि जब्त कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इतने बड़े पैमाने पर शुरू उपरोक्त जुआ अड्डा की भनक मात्र 3 किमी की दूरी पर स्थित रामटेक पुलिस स्टेशन के पुलिस दल को नहीं लगना निश्चित ही उनकी कार्यप्रणाली पर संदेह जता रही थी।
यह भी पढ़ें:– नेचर टूरिज्म से साध्य होगा पर्यावरण संवर्धन, नितिन गडकरी ने किया ऑक्सीजन बर्ड पार्क का उद्घाटन
बता दें कि यह जुआ अड्डा जिस घर में संचालित किया जा रहा था, वह घर राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। पुलिस विभाग ने उसे फार्म हाउस बताया है जबकि वहां पर कोई खेती या फार्म हाउस ही नहीं है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को जुआ अड्डा से पकड़े गए आरोपियों और वहां से बरामद सम्पत्ति की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बिना कोई देर किए रामटेक पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रशांत काले का तबादला डीएसबी, नागपुर में कर दिया। थानेदार के अलावा रामटेक शहर के बीट इंचार्ज गजानन माहुरे और स्थानीय अपराध शाखा के कांस्टेबल रोशन काले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें:– बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
पीआई काले का तबादला डीएसबी, नागपुर जिला ग्रामीण में होने के साथ ही साथ उनके स्थान पर डीएसबी के पुलिस निरीक्षक आसाराम शेट्ये को रामटेक पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित किया गया है और उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह छापेमारी की गई है वहां पर बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की भी बिक्री शुरू रहती है और दिलचस्प बात तो यह है कि जुआ अड्डा चलाने वाला गिरफ्तार मुख्य आरोपी दिनेश खिचर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।