Pic : ANI
नागपुर. जहाँ शहर (Nagpur) में बीते 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सबको बेहाल कर रखा है। वहीँ अब लोगों को उमस से भी निजात मिल गयी है। बीते बुधवार और गुरूवार को दिनभर हुई तेज बारिश (Nagpur Rains) ने अब पुरे शहर को तर-बतर कर दिया है। पिछले 2 दिनों की लगातार बारिश के चलते अब शहर और ग्रामीण इलाकों के नदी-नाले भी उफान पर हैं और तालाब भी लबालब हो गए हैं। इसी क्रम में फुटाला, अंबाझरी, सोनेगांव तालाबों का जलस्तर अब बढ़ गया है। जिले में जहाँ रिकॉर्ड के अनुसार 31 जुलाई तक औसतन 519 मिमी बारिश होती थी। लेकिन अब तक यानी 22 जुलाई तक 413 .21 मि.मी बारिश जिले में हो चुकी है।
इधर इस अत्यधिक बारिश के चलते अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीम भी शहर और ग्रामीण बहगों में सक्रीय नजर आ रही है। इसी क्रम में SDRF की टीम ने नागपुर जिले के हिंगना इलाके में उफनती वीना नदी में फंसे एक व्यक्ति को बड़ी ही मुश्किल से बचाया है। इस बचाव कार्य का अब एक विडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे आप SDRF का साहसिक कार्य देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने इस व्यक्ति को उफनती वीना नदी के बीच से बचाकर लेकर आये हैं।
#WATCH | Maharashtra: State Disaster Response Fund (SDRF) team rescues a man trapped in swollen Vena river in Nagpur district’s Hingna area (Video Source: District Information Office) pic.twitter.com/47080IxWNL — ANI (@ANI) July 23, 2021
बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 36.2 मि.मी बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ गुरुवार को सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर पानी की बौछारें ही पड़ती रहीं लेकिन फिर दोपहर करीब पौने 2 बजे से धुआंधार बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। फिर तो लगातार कभी तेज और कभी हल्की बारिश का सिलसिला पुरे शहर और ग्रामीण इलाकों में चलता ही रहा। खबर है किमौसम विभाग ने रात 8.30 बजे तक सिटी में 54.2 मि.मी बारिश दर्ज की थी। बारिश के चलते चढ़ते तापमान में भी कमी आई है। फिलहाल शहर का अधिकतम तापमान 31.6 डिसे और न्यूनतम तापमान 24.4 डिसे दर्ज किया गया है।
इधर मौसम विभाग ने आज शहर सहित जिले के कुछ भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि आज यानी 23 व आगामी 24 जुलाई को शहर में भारी बारिश होगी। वहीं 25 और 26 जुलाई को भी बारिश मौसम बना रहेगा। इसके साथ ही आगामी 27 और 28 जुलाई को भी अमूमन बदली भरा मौसम होगा और तेज हवाओं के साथ उन दिनों में भी बारिश भी हो सकती है।