crime news Maharashtra (सोर्सः सोशल मीडिया)
Woman Murder Nagpur: मानकापुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले एक विवाहित व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उसने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया।
प्रारंभ में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा था, लेकिन युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिलने के बाद संदेह गहराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की पहचान राजलक्ष्मी सोसायटी, गोधनी रोड निवासी प्राची हेमराज खापेकर (23) के रूप में हुई है। आरोपी पड़ोस में रहने वाला शेखर ढोरे (38) है, जो विवाहित है। पुलिस ने प्राची की मां रुक्मिनी खापेकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
प्राची बीए की पढ़ाई के साथ शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ले रही थी। आरोपी शेखर घर से ही टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेंसी का संचालन करता था। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक संबंध थे और एक-दूसरे के घर आना-जाना था।
कुछ माह पूर्व प्राची और उसके परिजनों को शेखर के व्यवहार पर संदेह होने लगा था। वह प्राची से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। परिजनों की समझाइश के बाद प्राची ने उससे बातचीत बंद कर दी थी, जिससे शेखर नाराज हो गया था।
सोमवार सुबह प्राची के भाई-भाभी काम पर गए थे और माता-पिता किसी कार्य से बाहर थे। इसी दौरान शेखर ने प्राची को अकेला पाकर करीब 11 बजे घर में प्रवेश किया। बातचीत से इंकार करने पर वह बौखला गया और प्राची का गला दबा दिया। दोनों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें शेखर ने प्राची का सिर जमीन पर पटक दिया। बेहोश होने के बाद उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद शेखर ने प्राची की ओढ़नी से फंदा बनाकर शव को सीलिंग फैन से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे। कुछ समय बाद परिजन लौटे तो प्राची को फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर मानकापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़े: अब ‘लाडकी बहन’ योजना के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य, ई-केवाईसी के जरिए लाभार्थियों का सत्यापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में शेखर का नाम सामने आया। वह घटना के बाद फरार था, जिसे बुधवार दोपहर मेडिकल अस्पताल परिसर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
मानकापुर थानेदार हरीश कालसेकर ने बताया कि फिलहाल किसी अन्य आरोपी की संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान हर एंगल से जांच की जाएगी। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।