नागपुर में उदय सामंत (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Municipal election: नागपुर सहित विदर्भ के चंद्रपुर, अकोला, अमरावती मनपा में महायुति के रूप में चुनाव लड़ना तय होने का दावा शिंदे शिवसेना के मंत्री उदय सामंत ने किया। वे सीटों के बंटवारे को लेकर शहर भाजपा से बैठक करने नागपुर आए थे। भाजपा के धंतोली स्थित पार्टी कार्यालय में देर रात तक दोनों पार्टी नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में राज्य चुनाव प्रभारी चंद्रशेखर बावनकुले, शहर चुनाव प्रभारी प्रवीण दटके, शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, संजय भेंडे, शिवसेना से राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, संजय राठोड, कृपाल तुमाने, नरेंद्र भोंडेकर, सूरज गोजे उपस्थित थे। सामंत ने कहा कि हमने अपने उम्मीदवारों की सूची बीजेपी को सौंप दी है। बावनकुले ने इस पर सकारात्मक रूख दिखाया है।
उन्होंने कहा कि कितनी सीटें हमें मिलेंगी यह अभी नहीं बता सकता लेकिन जब सूची जारी होगी तो यह जरूर सामने आएगा कि हमें युति में सम्मानजनक सीटें मिली हैं। हालांकि शहर शिवसेना पदाधिकारियों ने 50 सीटों की मांग की है जिस पर बीजेपी शहर अध्यक्ष तिवारी ने सहयोगी दल को सम्मानजनक सीटें दिये जाने की बात कही थी। सामंत ने कहा कि बावनकुले ने विदर्भ के चारों मनपा में सम्मानजनक सीटें देने का वादा किया है।
सामंत शाम को ही नागपुर आ गए थे। वे सीधे बीजेपी के कार्यालय पहुंचे। भाजपा नेताओं के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की। जो सीटें मांगी गई हैं उनमें से अनेक सीटों पर भाजपा ने आक्षेप ही जताने की जानकारी मिली है। रात करीब 9.30 बजे के बाद सामंत सहित शिवसेना के सारे नेता चले गए लेकिन उसके बाद भी बीजेपी की बैठक चलती रही।
यह भी पढ़ें – 1 सीट पर 6 दावेदार, टिकट बंटवारे को लेकर नितिन गडकरी की दो टूक, बोले- मेरे पास है सभी सर्वे
जानकारी के अनुसार, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने शिवसेना द्वारा मांगी गई सीटों पर एतराज जताया है। चंद्रपुर को लेकर जब चर्चा शुरू हुई तो पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार उम्मीदवारों के चयन व सीटों के बंटवारे को लेकर भड़क जाने का जानकारी भी मिली है। बताते चलें की वे नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में चंद्रपुर जिले में हार को लेकर पहले ही बिफरे हुए हैं।
इधर सामंत ने कहा है कि हर मनपा में महायुति के रूप में चुनाव लड़ा जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट भी हमारे साथ है। चार में से दो मनपा में राकां भी महायुति में साथ रहने वाली है। सूची जारी होने पर किसे कितनी सीटें मिली यह सामने आ ही जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आर्शीवाद लेने भी जाने वाले हैं।