मनपा चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
NMC Election Symbol Distribution: मनपा चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होने वाली है। 13 तारीख की शाम तक उम्मीदवारों को प्रचार करने का समय मिला है। 10 दिन उनके हाथ में है और शनिवार को उन्हें चुनाव चिन्ह भी मिल गया। किसी को नगाड़ा मिला है तो किसी को सीटी। अब प्रचार का नगाड़ा जोरों से बजेगा।
हालांकि अधिकृत पार्टियों भाजपा, कांग्रेस, बसपा, शिंदे सेना, उद्धव सेना, मनसे, राकां शरद पवार और राकां अजीत पवार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने तो नामांकन भरने के बाद से अपने प्रचार की शुरुआत कर दी थी। अब निर्दलीय उम्मीदवार भी संडे से मैदान में नजर आएंगे।
38 प्रभागों की 151 सीटों के लिए कुल 992 उम्मीदवार चुनावी रण में दम भरते नजर आएंगे। मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा अनेक प्रभागों में निर्दलीय भी बड़ी संख्या में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवारों को कई तरह के चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग द्वारा दिये गए हैं। इसमें किसी को पतंग मिली है तो किसी को टार्च, किसा को क्रिकेट का बैट मिला है तो कोई ट्रक भी चलाएगा। उम्मीदवारों द्वारा अपने लिए चुनाव चिन्ह पसंद कर मांग करने का नियम है।
उम्मीदवारों को हेलमेट, चाबी, ऑटो रिक्शा, केटली, गैस सिलेंडर, भोजन की थाली, सफरचंद, कप बशी जैसे रोचक चुनाव चिन्ह भी मिले हैं। चिन्ह हाथ में आते ही सारे के सारे उम्मीदवार देर शाम से ही अपने-अपने प्रभाग में चुनाव प्रचार में जुट गए। सभी अपना एजेंडा बताते हुए अपने पक्ष में मतदान का निवेदन मतदाताओं से कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जामठा में फिर गूंजेगा ‘इंडिया-इंडिया’, 21 जनवरी को IND vs NZ टी20 का रोमांच, रो-को की खलेगी कमी!
कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को नारियल तो कुछ को मोमबत्ती भी चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है। सीलिंग फैन, सूरजमुखी फूल, हीरा, पुस्तक, एयरकंडीशनर, टोपली और पाटी जैसे चुनाव चिन्ह भी ईवीएम मशीन में देखने को मिलेंगे।
मुख्या पार्टियों के चिन्ह कमल, पंजा, तूतारी, मशाल, घड़ी, रेलवे इंजन, धनुष बाण, हाथी, साइकिल से तो सभी मतदाता परिचित ही हैं। प्रचार के दौरान जब उम्मीदवार घर-घर पहुंचेंगे तो अन्य रोचक चुनाव चिन्हों से भी वे रूबरू होंगे। संडे से चुनाव प्रचार जोरों पर रहेगा।