Nagpur Metro Phase 3 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Maha Metro: नागपुर मेट्रो के बहुप्रतीक्षित तीसरे चरण के विस्तार की दिशा में महा मेट्रो ने एक बड़ा कदम उठाया है। मनपा चुनावों की आचार संहिता समाप्त होते ही महा मेट्रो ने इस चरण की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (AAR) तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
पिछले वर्ष जुलाई में ‘कम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान’ (CMP) के तहत स्वीकृत फेज-3 को नागपुर मेट्रो का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार माना जा रहा है। इसमें केवल सीताबर्डी-कोराडी कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि दो अन्य महत्वपूर्ण विस्तार भी शामिल हैं।
फेज-2 के अंतिम बिंदु से आगे लगभग 5 किलोमीटर का विस्तार, जिससे औद्योगिक क्षेत्र और वहां कार्यरत बड़ी आबादी को मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।
न्यू नागपुर कनेक्टिविटी :
खापरी और मेट्रो सिटी स्टेशनों के बीच से एक नई शाखा निकाली जाएगी, जो नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा विकसित की जा रही ‘न्यू नागपुर’ टाउनशिप को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगी।
फेज-3 के साथ नागपुर मेट्रो तकनीक और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगी।इस चरण में शहर की पहली ड्राइवरलेस (चालक-रहित) मेट्रो ट्रेनें चलने की संभावना है। इसके लिए DPR में उन्नत सिग्नलिंग और ऑटोमेशन सिस्टम की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जाएगा।
कस्तूरचंद पार्क से कोराडी की ओर जाने वाले मार्ग पर नागपुर का पहला भूमिगत मेट्रो सेक्शन प्रस्तावित है। घनी आबादी, भारी ट्रैफिक और कई फ्लाईओवरों के कारण यहां एलिवेटेड ट्रैक संभव नहीं होने से सुरंग निर्माण की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़े: अमरावती से पनवेल सिर्फ 16 घंटे में, 22 जनवरी को रवाना होगी विशेष ट्रेन, इन 15 स्टेशनों पर स्टॉपेज
महा मेट्रो अधिकारियों के अनुसार DPR में यात्रियों की संभावित संख्या, स्टेशनों के स्थान, वित्तीय मॉडल और परियोजना की समय-सीमा का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे राज्य सरकार और फिर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को अंतिम मंजूरी और फंडिंग के लिए भेजा जाएगा।