Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

मेडिकल को मिल रहा कॉरपोरेट लुक, रोबोटिक सर्जरी से लेकर 5 मंजिला पार्किंग तक, मिलेगी हाई-टेक सुविधाएं

Nagpur Government Hospital Upgrade: नागपुर मेडिकल में रोबोटिक सर्जरी, स्काई वॉक, पेइंग वार्ड, पार्किंग प्लाजा और 11 आश्रय केंद्र तैयार। फडणवीस की पहल से अस्पताल को मिल रहा कॉरपोरेट लुक।

  • By प्रिया जैस
Updated On: Nov 19, 2025 | 09:01 AM

मेडिकल (AI Generated Photo)

Follow Us
Close
Follow Us:

Devendra Fadnavis Medical Project: मध्य भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, मेडिकल को अब कॉरपोरेट स्वरूप मिल रहा है। अब यहां मरीजों के परिजनों के लिए आश्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से आने वाले दिनों में न केवल इस अस्पताल की सूरत बदलेगी बल्कि मरीजों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल न केवल नागपुर या विदर्भ बल्कि मध्य भारत के मरीजों के लिए सबसे बड़ा सहारा है। यही वजह है कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अस्पताल में गरीबों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारी धनराशि उपलब्ध कराई है।

परिजनों के लिए सुविधा

रोबोटिक सर्जरी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, बहुमंजिला पार्किंग और मरीजों के परिजनों की देखभाल मेडिकल की विशेषता बन गई है। भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए कोई सुविधा नहीं थी। इसके लिए परिसर में 11 आश्रय केंद्र बनकर तैयार होने वाले हैं। इन केंद्रों में पंखे, गर्म पानी, शौचालय, कुर्सियां जैसी आवश्यक सुविधाएं होंगी। प्रत्येक केंद्र की क्षमता 200 है, इसलिए एक समय में कम से कम 2,200 लोग यहां रह सकेंगे।

सम्बंधित ख़बरें

ठाणे में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषी को सुनाई 20 साल कारावास की सजा

नागपुर महानगरपालिका चुनाव: बीजेपी ने 10 लाख रुपए का प्रलोभन दिया, कांग्रेस का आरोप

तीसरे चरण में मेट्रो से जुड़ेगा दक्षिण नागपुर, सीएम फडणवीस ने चुनावी सभा में की घोषणा

दूसरे राज्यों की सफल योजनाओं का होगा अध्ययन, राजस्व मंत्री ने की बिदरी के नेतृत्व में समिति गठित

रोबोटिक सर्जरी

अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। अब तक 300 से ज्यादा सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। यहां हर हफ्ते 4-5 निःशुल्क सर्जरी की जाती हैं। स्त्री रोग, मूत्र रोग और हृदय संबंधी सर्जरी रोबोटिक प्रणाली के माध्यम से की जा रही हैं। कुछ महीने पहले रोबोट का उपयोग कर किडनी प्रत्यारोपण किया गया। जल्द ही हृदय और यकृत प्रत्यारोपण भी शुरू किए जाएंगे।

रोबोटिक तकनीक समय बचाती है, मानवीय त्रुटियों को कम करती है और मरीज जल्दी ठीक होते हैं। डेढ़ वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में रोबोटिक सर्जरी करने वाला यह देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है। इसके अलावा कान, नाक और गला विभाग में सीओ₂ लेजर सिस्टम लगाया गया है। इस तकनीक से सर्जरी के दौरान रक्तस्राव कम होता है और घाव जल्दी भरते हैं।

स्काई वॉक

कैजुअल्टी से ट्रॉमा सेंटर तक स्काई वॉक बनाया गया है जिससे अब बारिश या धूप में मरीजों को बाहर ले जाने की समस्या खत्म हो गई है। अभी तक गंभीर मरीजों को बारिश में ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाना पड़ता था लेकिन अब इन दोनों इमारतों के बीच छत वाला स्काई वॉक शुरू किया गया है।

पेइंग वार्ड

हालांकि मेडिकल सेंटर में उच्च-गुणवत्ता वाली सुविधाएं हैं लेकिन मध्यम-वर्ग या उच्च-मध्यम वर्ग के मरीज अक्सर नहीं आते हैं, इसीलिए अब पेइंग वार्ड की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब यहां ऐसे 80 कमरे उपलब्ध होंगे। इनमें से कुछ वातानुकूलित कमरे होंगे।

पार्किंग प्लाजा

परिसर में पार्किंग प्लाजा के लिए 3 कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं। इनमें से एक 5 मंजिला और दूसरा 4 मंजिला है। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आएगी। कॉलेज परिसर में 435 कमरों वाले गर्ल्स हॉस्टल, एक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और एक हृदय एवं यकृत प्रत्यारोपण केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें – आतंकियों के निशाने पर RSS मुख्यालय! छावनी में तब्दील हुई हर गली, 2006 जैसे हमले की आशंका

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा होने वाला है जिसमें जिम, हाई-मास्ट लाइट, बैडमिंटन हॉल और स्विमिंग पूल का नवीनीकरण शामिल है। साथ ही, नर्सिंग कॉलेज के लिए एक नए भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है। क्षेत्र में सीमेंट की सड़कें और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है और सभी काम पूरा होने के बाद, अस्पताल को एक कॉरपोरेट लुक मिलेगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल को भारी धनराशि प्रदान की, ताकि समाज के आम आदमी को भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। यही वजह है कि अब मेडिकल की तस्वीर बदल रही है। भविष्य में अस्पताल को कॉरपोरेट लुक मिलेगा। इससे अधिकाधिक मरीजों को लाभ मिलेगा।

  • डॉ. राज गजभिये, डीन मेडिकल

Nagpur medical corporate look robotic surgery new facilities

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 19, 2025 | 09:01 AM

Topics:  

  • Government Medical Collage Nagpur
  • Maharashtra
  • Medical College Nagpur
  • Nagpur

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.