250 जैक पर उठाया 3 मंजिला मकान (सौजन्य-नवभारत)
Building Raising Technology in Nagpur: मानेवाड़ा क्षेत्र के दुनेश्वरनगर में 3 मंजिला एक मकान को सुधार कार्य के तहत करीब 250 जैक की मदद से 5 से 6 फीट तक ऊपर उठाया गया। यह अनोखा और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण कार्य हाल ही में पूरा किया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। जानकारी के अनुसार, संबंधित मकान के सामने सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के दौरान सड़क का स्तर काफी ऊंचा हो गया था।
इसके चलते मकान लगभग 2.5 फीट तक सड़क स्तर से नीचे धंस गया जिससे बरसात के मौसम में पानी भरने, संरचनात्मक असंतुलन और सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ गए थे। लगातार शिकायतों और तकनीकी जांच के बाद मकान को उठाकर संतुलित करने का निर्णय लिया गया।
नागपुर में इंजीनियरों और विशेषज्ञों की निगरानी में इस कार्य के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। मकान के नीचे एक साथ लगभग 250 जैक लगाए गए और बेहद सावधानी से, चरणबद्ध तरीके से पूरी इमारत को ऊपर उठाया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि भवन की संरचना को कोई नुकसान न पहुंचे और सभी मंजिलें संतुलन में बनी रहें।
यह भी पढ़ें – कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना! शिंदे की ‘कैद’ से पार्षद आजाद, होटल से निकलकर सीधे पहुंचे हाईकमान
फिलहाल मकान को सुरक्षित ऊंचाई तक उठाने के बाद इंजीनियरिंग सुधार कार्य जारी है, ताकि भवन की स्थिरता और दीर्घकालीन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह पूरा ऑपरेशन न केवल इंजीनियरिंग कौशल का उदाहरण है बल्कि शहरी विकास के दौरान उत्पन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।