प्रतीकात्मत तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
Primary Health Centre: नासिक जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जिले के उसवाड और जातेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बाद अब निफाड तहसील के ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ ओझर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र द्वारा हाल ही में यह परिणाम घोषित किया गया। ओझर स्वास्थ्य केंद्र ने 90.24% का उच्चतम स्कोर प्राप्त कर क्वालिटी सर्टिफाइड रेटिंग हासिल की है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाओं की गुणवत्ता साबित की है।
केंद्र सरकार की विशेषज्ञ समिति द्वारा दिसंबर 2025 में इस केंद्र का विस्तृत बाह्य निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान निम्नलिखित प्रमुख विभागों का आकलन किया गया। बाह्य रोगी विभाग, प्रसूति कक्ष, प्रयोगशाला, आंतरिक रोगी विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और सामान्य सेवाएं समिति ने मरीजों के अधिकार, सेवाओं की उपलब्धता, संक्रमण नियंत्रण और मरीज संतुष्टि सूचकांक जैसे कड़े मानकों पर केंद्र के प्रदर्शन को उत्कृष्ट पाया।
इस प्रमाणपत्र के मिलने से अब ओझर स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र सरकार से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी, जिसका उपयोग अस्पताल की सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा।
इस उपलब्धि के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। सुधाकर मोरे, जिला माता एवं बाल देखभाल अधिकारी डॉ. हर्षल नेहेते और उनकी टीम ने विशेष प्रयास किए थे।
यह भी पढ़ें:-नासिक में अतिक्रमण हटाओ अभियान, दिंडोरी रोड पर मनपा का एक्शन, 43 टपरियों की जांच, 22 पर कार्रवाई
साथ ही, ओझर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद सुर्वे, डॉ. प्राची पवार, डॉ. मंजिरी सराफ सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और तकनीकी टीम का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
नासिक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इस रेटिंग से स्वास्थ्य केंद्रों पर जनता का विश्वास और बढ़ेगा। इस सफलता का श्रेय केंद्र के सभी चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और जिला गुणवत्ता सेल को जाता है।
– जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सुधाकर मोरे