गला घोंटकर पत्नी की हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Wife Murder Case: मानकापुर थाना क्षेत्र में अनैतिक संबंधों के संदेह को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसके बीमार होने का नाटक किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का नाम सुनील नारायण यदुवंशी (26) है। मृतका रानी यदुवंशी (19) से उसका विवाह दो वर्ष पहले हुआ था। परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। काम की तलाश में सुनील अपनी मां और पत्नी के साथ नागपुर आया था और मानकापुर रिंग रोड स्थित दावत लॉन में नौकरी करने लगा, जहाँ वह सर्वेंट रूम में परिवार के साथ रहता था। दंपत्ति की आठ महीने की बच्ची भी है।
पिछले कुछ महीनों से सुनील को संदेह था कि रानी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं, जिसके चलते पहले भी विवाद हो चुके थे। शनिवार रात सुनील दोस्तों के साथ ढाबे पर भोजन करने गया था। देर रात लगभग 2 बजे वह नशे की हालत में घर लौटा। उसने रानी को किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए देखा। पूछताछ करने पर रानी घबरा गई और फोन काट दिया। सुनील ने फोन लेने की कोशिश की तो रानी ने नंबर डिलीट कर दिया।
इससे सुनील आपा खो बैठा। विवाद बढ़ा तो उसने रानी को थप्पड़ मारा, जिस पर रानी ने भी पलटकर थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में सुनील ने उसे धक्का देकर गिराया और उसके गले पर हाथ रखकर दबा दिया, जिससे रानी की मौत हो गई।
घबराए सुनील ने बगल के कमरे में सो रही अपनी मां को जगाया और रानी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे मेयो अस्पताल ले गया। मानकापुर पुलिस ने शुरुआत में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया, लेकिन रानी की गर्दन पर नाखूनों के निशान देखकर पुलिस को संदेह हुआ।
ये भी पढ़े: शिंदे सेना ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अंत तक किया भाजपा के निर्णय का इंतजार
पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में डॉक्टर ने गला घोंटने से मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद रानी के रिश्तेदार तुलाराम यादव की शिकायत पर सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।