महावितरण की लकी डिजिटल ग्राहक योजना। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: महावितरण की लकी डिजिटल ग्राहक योजना के तहत राज्य स्तर पर पहले 651 विजेता ग्राहकों और दूसरे स्थान पर आने वाले 1302 विजेता ग्राहकों को स्मार्टफोन तथा तीसरे स्थान पर आने वाले 1302 विजेताओं को स्मार्ट वॉच भेंट दी जाएगी। इस योजना का पहला लकी ड्रा ऑनलाइन पद्धति से सोमवार को निकाला गया। इनमें से नागपुर परिमंडल क्षेत्र में 49 प्रथम स्थान (नागपुर जिले में 36 और वर्धा जिले में 13) वहीं दूसरे स्थान पर 98 ग्राहक (नागपुर जिला 72 और वर्धा जिला 26) और तीसरे स्थान के लिए 98 ग्राहक (नागपुर जिले से 72 और वर्धा जिले से 26) विजेता हैं। विजेता ग्राहकों की सूची महावितरण की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
अगला लकी ड्रॉ मई और जून 2025 में निकाला जाएगा। महावितरण ने ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने वाले ग्राहकों का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लकी डिजिटल ग्राहक योजना शुरू की है। लघु दाब (एलटी) बिजली उपभोक्ता जो अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन करते हैं, इसके लिए पात्र होंगे। 1 जनवरी से 31 मई 2025 के बीच लगातार तीन अथवा उससे अधिक बिजली बिलों का भुगतान करके योजना का लाभ उठाने का अवसर ग्राहकों को दिया गया है।
नागपुर सर्कल में प्रत्येक उप-विभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 49 और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले 98 विजेता ग्राहकों को पुरस्कार स्वरूप स्मार्टफोन दिए जाएंगे। वहीं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले 98 विजेता ग्राहकों को पुरस्कार के रूप में स्मार्ट वॉच दी जाएंगी। जिन उपभोक्ताओं का नाम सूची में है, उन्हें संबंधित विभागीय या उप-विभागीय कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। विजेताओं का सत्यापन किया जाएगा और उनके द्वारा जीते गए पुरस्कार उन्हें सौंप दिए जाएंगे, ऐसी जानकारी महावितरण ने दी है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
अधिक जानकारी के लिए महावितरण की वेबसाइट www.mahadiscom.in पर संपर्क किया जा सकता है। डिजिटल तरीके से बिजली बिलों का भुगतान से समय, श्रम की बचत होती है। महावितरण ने ग्राहकों के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई है। ग्राहकों को देय राशि पर 0.25 प्रतिशत डिजिटल बिजली बिल भुगतान की छूट दी जाती है। राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर रहे हैं। ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी डिजिटल ग्राहक योजना लागू की गई है। ग्राहक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, कैश कार्ड, एनएसीएच, क्यूआर कोड, एनईएफटी, आरटीजीएस आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।