जब्त गांजा व गिरफ्तार आरोपी (फोटो नवभारत)
Nagpur Ganja Seized: नागपुर ग्रामीण पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी पथक और काटोल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काटोल शहर में संचालित हो रहे गांजा तस्करी के जाल का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने किराए के कमरे से 33.600 किलो गांजा बरामद किया, जबकि तस्करी में शामिल कुछ युवकों की भूमिका उजागर हुई है।
ओडिशा से पिकअप वाहन में मंगवाया गया यह माल जब्त कर पुलिस ने 6।72,000 रुपये का माल कब्जे में लिया है। मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को नागपुर ग्रामीण पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी टीम पेट्रोलिंग कर रहा था। तभी पथक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समीर राऊत नामक युवक ने काटोल शहर के चांडक लेआउट, वार्ड क्रमांक 7, गणेश मंदिर के समीप स्थित रमेशराव गजभिये के किराए के कमरे में बड़ी मात्रा में गांजा संग्रहित कर रखा है।
सूचना के आधार पर मादक पदार्थ विरोधी टीम व काटोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा। घटनास्थल पर आरोपी दातेवाड़ी, नरखेड़ निवासी समीर विजयराव राऊत (24) पुलिस के हाथ लगा। पूछताछ में उसने बताया कि उसने कमरा नारियल के व्यापार के लिए किराए पर लिया था।
तलाशी के दौरान वहां दो अन्य युवक डोर्ली निवासी भांडवलकर, काटोल निवासी सचिन भागवत झोड (22) और दातेवाड़ी, नरखेड़ निवासी छगन प्रितम चरपे (23) भी मिले। कमरे की तलाशी में पुलिस को गांजा सदृश पदार्थ बरामद हुआ।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी समीर राऊत तथा डोर्ली निवासी भाजपा नेता वैभव दिलीपराव काले के कहने पर तथा उनके पैसों से छगन चरपे, सचिन झोड, सूरज बाबराव सुपटकर और विशाल देविदास शेभेंकर ने ओडिशा के बालांगीर क्षेत्र से गांजा लाया था।
यह भी पढ़ें:- ‘मी पुन्हा येईन’, नवनीत राणा ने CM फडणवीस के सामने बोला उन्हीं का डायलॉग, जानें क्या मिला जवाब
इसके लिए उन्होंने महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 40/ डीसी 0093 का उपयोग किया। पंचनामा के दौरान पुलिस ने 33.600 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 6,72,000 रुपये, 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन समेत कुल 17,17,000 रुपये का माल जब्त किया।
सभी आरोपियों के खिलाफ काटोल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (क), 20(ब) (ii)(क), 22, 29 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। काटोल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।