कामठी रेलवे यार्ड व मृतक युवक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Kamthi Railway Yard Accident: नागपुर जिले के कामठी रेलवे यार्ड क्षेत्र में पतंगबाजी की लापरवाही एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुई। मालगाड़ी पर चढ़कर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार में फंसी पतंग निकालने के प्रयास में 17 वर्षीय बालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जख्मी का नाम चंद्रमणिनगर, कामठी निवासी लक्की प्रदीप रामटेके बताया गया। लक्की को मालगाड़ी पर चढ़ता देख पास ही मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं माना और पतंग निकलाने के लिए ओएचई को छू गया। पतंग निकालने का प्रयास करते हुए लक्की तेज करंट से झुलस गया।
घटना के समय मौके पर कार्यरत प्रधान आरक्षक विजय कृष्ण दुबे ने देखा कि कामठी रेलवे यार्ड के पास बस्ती से उड़ाई गई एक पतंग ओएचई तार में फंस गई है। इसी दौरान एक बालक दौड़ते हुए यार्ड में पहुंचा और किलोमीटर प्वाइंट केपी 2011 से केपी 2013 के बीच लाइन नंबर 06 पर खड़ी मालगाड़ी (बीसीएफसीएम-1/डब्ल्यूडीएसजी) के वैगन नंबर 77262412407 पर चढ़ने का प्रयास करने लगा।
दुबे ने जोर से चिल्लाकर उसे ऐसा करने से मना किया और उसकी ओर दौड़े, लेकिन तब तक बालक वैगन पर चढ़कर पतंग का धागा खींचने लगा। इसी दौरान वह ओएचई तार के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलसकर वैगन पर ही गिर पड़ा।
घटना की सूचना तत्काल सहायक उपनिरीक्षक मनोज विश्वकर्मा को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों, पोस्ट प्रभारी इतवारी, स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। ओएचई का ब्लॉक समय 5.20 बजे से 6.10 बजे तक मिलने पर शाम 6.05 बजे घायल को नीचे उतारा गया। पूछताछ में बालक की पहचान लक्की के रूप में हुई। उसका मेडिकल में उपचार चल रहा है। परिजनों के अनुसार वह घर के पास पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच एक कटी पतंग के पीछे दौड़ते हुए रेलवे यार्ड में चला गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी प्रकार का आपराधिक हस्तक्षेप नहीं है।
यह भी पढ़ें:- मनपा चुनाव: 15 जनवरी को छुट्टी है या नहीं? वोटिंग की टाइमिंग से VVPAT की पर्ची तक, यहां जानें हर सवाल का जवाब