नागपुर के कपड़ा दुकान में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Garments Shop Fire News: नागपुर के जागनाथ बुधवारी इलाके में मंगलवार का एक गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 7 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने तक पूरी दुकान जलकर खाक हो गई थी। सौभाग्य से सुबह के वक्त घटना होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार जागनाथ बुधवारी क्षेत्र में भारत माता चौक के पास राजेश भीमनदास ढोमाणी और संदीप भीमनदास ढोमाणी की साईं गारमेंट्स नामक दुकान है। सुबह करीब 5.50 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। कपड़ों की वजह से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने तुरंत ढोमाणी बंधुओं के साथ दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने पर गंजीपेठ फायर स्टेशन से दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे। भीषण आग को देखते हुए लकड़गंज, सुगतनगर, वाठोड़ा, कॉटन मार्केट, सिविल लाइंस, सक्करदरा, नरेंद्रनगर और कलमना फायर स्टेशन से कुल 9 फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे। दुकान में कपड़ों की भरमार होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 7 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
आग बुझने तक दुकान का लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया था। आग में जलकर कपड़े, एसी, कूलर, एलईडी, पंखा, प्रिंटर, सीसीटीवी, कम्प्यूटर आदि सामान खाक हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।