दिल्ली धमाके के बाद नागपुर में भी 'हाई अलर्ट' (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur High Alert: दिल्ली में हुए धमाके की घटना के बाद नागपुर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त बढ़ा दी है और आतंकवाद विरोधी उपायों को कड़ा कर दिया गया है। एहतियातन शहर पुलिस, ग्रामीण पुलिस, एटीएस और अन्य संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने तथा 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अलर्ट एक सावधानीपूर्ण कदम है। फिलहाल नागपुर जिले में किसी विशेष खतरे की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। राष्ट्रीय राजधानी में धमाके के बाद देश के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के आदेश जारी किए गए हैं और नागपुर में भी उसी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल ने बताया कि सभी डीसीपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और दंगा नियंत्रण दल (RCP) को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों, स्कूल-कॉलेजों, प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों और पर्यटन स्थलों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य परिवहन केंद्रों पर भी सख्त चौकसी बरत रही हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मेटल डिटेक्टर जांच, बैग चेकिंग और पहचान पत्रों की जांच और कड़ी की जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियां नागपुर पुलिस के लगातार संपर्क में हैं। स्थानीय खुफिया इकाइयां भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध संदेश, सोशल मीडिया पोस्ट या अनजान वस्तु दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सभी गश्ती वाहनों को अतिरिक्त गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीमों को दिन और रात दोनों समय भीड़भाड़ वाले स्थानों का दौरा करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रामटेक गढ़ मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है, क्योंकि यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। इसके अलावा जिले में स्थित विस्फोटक और आयुध कारखानों को भी सख्त निगरानी के दायरे में रखा गया है। इन संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली धमाके के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट, CM फडणवीस ने की बैठक, RSS मुख्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। जांच या तलाशी के दौरान पुलिस के साथ सहयोग करें। सार्वजनिक स्थानों पर यदि वाहन या बैग की जांच की जाती है तो यह सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है।
पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक आगे के आदेश प्राप्त नहीं होते।